पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) की महिला मित्र और उनकी पत्नी बीच हुए मारपीट के बाद पुलिस उपाधीक्षक पुलिस आफिस अटैच

बस्ती 8 जून , सदर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) की महिला मित्र और उनकी पत्नी बीच हुए मारपीट के बाद पुलिस उपाधीक्षक को पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चैधरी ने तत्काल पुलिस आफिस अटैच कर दिया है।जनपद का हाईप्रोफाइल मामला पुलिस महानिदेशक मुख्यालय तक पहुंच गया है। शासन स्तर पर इसकी मानीटरिंग की जा रही है रिपोर्ट आने के बाद पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) विनय सिंह चैहान पर विभागीय कार्रवाई तय मानी जा रही है।
शनिवार को पुलिस सूत्रो ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि जिले के सदर मे तैनात पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) विनय सिंह चैहान 26 मई को सरकारी आवास पर एक महिला मित्र उनके साथ मौजूद थी उसी दौरान उनकी पत्नी भी पहुंच गयी। दरवाजा खोलने के बाद महिला को देखकर पत्नी आग बबूला हो गयी और बहस होने लगी बहस के दौरान मारपीट शुरू हो गया किसी भी तरह से पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) विनय सिंह चैहान न मामले को शांत कराया लेकिन महिला मित्र ने इस मामले में सीओ और उनकी पत्नी के खिलाफ कार्रवाई करने लिए जिले से लेकर राजधानी तक के पुलिस उच्चाधिकारियों को प्रार्थना-पत्र दिया। एक हफ्ते तक मामला पूरी तरह से शांत था और किसी को भनक भी नहीं लगी। सीओ की महिला मित्र राजस्थान प्रान्त मे महिला चिकित्सक के रूप मे तैनात है।शुक्रवार को जब ये शिकायत पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रामकृष्ण भारद्वाज के पास पहुंचा तो उन्होने जांच कराने के लिए पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया,अपर पुलिस अधीक्षक ने जांच करके जब आईजी को रिर्पोट भेजा तो आईजी ने जांच को खारिज कर दिया और सिद्वार्थनगर के पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह को जांच करने के लिए समय निधार्रित कर दिया।
पुलिस सूत्रो ने यह भी बताया कि शनिवार को पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चैधरी ने तत्काल पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) विनय सिंह चैहान को सदर से हटाते हुए पुलिस आफिस अटैच कर दिया और सदर का कार्यभार सीओ रूधौली को दे दिया।सीओ के साथ महिला चिकित्सक की लंबे समय से मित्रता बताई जाती है और इसकी जानकारी उनके परिवार के सदस्यों को भी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top