दैनिक विचार परक
बस्ती 12 दिसम्बर , परिक्षेत्र के नवागत पुलिस महानिरीक्षक दिनेश कुमार पी. ने गुरूवार को कहा है कि अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही किया जायेगा।
गुरूवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक दिनेश कुमार पी. ने परिक्षेत्र के तीनों जिलों बस्ती, सिद्धार्थनगर तथा संतकबीर नगर के तीनों पुलिस अधीक्षकों को निर्देश प्रदान करते हुए कहा है कि अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही किया जाय। जो अपराधी जेल से छूटे हुए है उन पर कड़ी नजर रखी जाय, जघन्य अपराध, हत्या, महिला संबंधी अपराधों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा पूरा प्रयास किया जाए जनसुनवाई में सभी अधिकारी समय से अपने कार्यालय पहुंच कर आम जनता की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण प्राथमिकता से कराया जाए। सम्प्रदायिक घटनाओं को रोकने के लिए ठोस उपाय किये जाय जिससे भविष्य में कभी भी कोई सम्प्रदायिक घटनाए न होने पाये।
उन्होंने कहा कि महिला संबंधी अपराधों को प्राथमिकता से संज्ञान मंे लेकर जांच कराकर आरोपी के विरूद्ध गम्भीर कार्यवाही किया जाए। बढ़ती ठंड तथा शीतलहरी को देखते हुए सभी थानाध्यक्ष रात्रि गस्त करें और बीट सिपाही अपने-अपने क्षेत्र में मौजूद रहे। थाने पर आने वाले पीड़ितों से पुलिस कुशल व्यवहार करें तथा उनकी समस्या को प्राथमिकता से सुनकर उसका निस्तारण करायें। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि साइबर थाने एवं साइबर हेल्प डेस्क जो कि हर थाने में स्थापित है उसको सक्रिय रखा जाए तथा इसके संबंध में आमजनमानस को जागरूक किया जाए। इस मौके पर बस्ती के पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चैधरी, सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह तथा संतकबीर नगर के पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता मौजूद रहे।