जिलाधिकारी ने धान क्रय केंद का निरीक्षण किया

बस्ती 18 नवम्बर , जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने धान क्रय केंद्र साऊघाट केंद्र विपणन विभाग द्वारा संचालित मंडीयार्ड तथा क्षेत्रीय सहकारी समिति लि0 बायपोखर ओडवारा का औचक निरीक्षण किया। केंद्र विपणन विभाग द्वारा संचालित मंडीयार्ड के निरीक्षण में उन्होने पाया कि केंद्र पर भंडारण स्थल, तौल यंत्र, नमी मापक यंत्र, पावर डस्टर उपलब्ध हैं तथा सही से कार्य कर रहा हैं। वहॉ पर उन्होने सैम्पल की नमी चेक कराकर देखा, तो 15 प्रतिशत अर्थात अधिकतम 17 प्रतिशत के मानक के अंदर आयी।
उन्होने निरीक्षण में पाया कि केंद्र पर तौल प्रारम्भ है। वहॉ पर उपस्थित कृषक नागेश्वरनाथ ने बताया कि धान विक्रय करने में कोई समस्या नहीं आ रही है। पूर्व में भी उनके द्वारा धान विक्रय किया गया था। उन्होने बताया कि भुगतान के विषय मे मेरा अंगूठा लगा है। क्रय केंद्र प्रभारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि कल तक इनका भुगतान हो जायेगा। केन्द्र पर अभी तक कुल 12 कृषकों से 608 क्विन्टल धान क्रय किया गया है तथा उनमे से 11 कृषको को रू. 1412418 का भुगतान भी किया गया है।
क्षेत्रीय सहकारी समिति लि0 बायपोखर ओडवारा के निरीक्षण में उन्होने पाया कि केंद्र पर डीएपी उर्वरक उपलब्ध हैं एवं वितरण कार्य चल रहा है। पीओएस मशीन के संचालन में संचालक ने समस्या बताया। इस स्थिति पर जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को सही करवाने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version