बुद्धा राइस क्रेता विक्रेता सम्मेलन का कृषि मंत्री ने किया शुभारंभ

सन्दीप मद्धेशिया

सिद्धार्थनगर। दो दिवसीय बुद्धा राइस कालानमक चावल क्रेता विक्रेता सम्मेलन का उद्घाटन रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया।
इस अवसर पर उपस्थित क्रेता विक्रेता सम्मेलन में जुटे आगन्तुको को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध का सिद्धार्थनगर का विशिष्ट उत्पाद पूरी दुनिया मे फैले इसके लिए ये दो दिवसीय सेमिनार बहुत ही बेतहर परिणाम लाएगा।
उन्होंने कहा कि बासमती चावल को निर्यात रोक दिया गया था लेकिन कालानमक चावल को पुनः निर्यात कराने के लिए खोलवाया गया। कालानमक की खेती को बढ़ाने के लिये सरकर लगातार प्रयासरत हैं। कृषि क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने विभिन्न योजनाओं को बनाकर संचालित किया। सभी योजनाओं को ऑन लाइन कर दिया गया है। जिससे सीधा पात्र व्यक्ति इसका लाभ पा सके। 54 कृषि उत्पादक संगठन बनाये गए हैं। योगी जी की सरकार के प्रयास से कालानमक चावल के उत्पादन का क्षेत्र बढ़ा है। हमे जरूरत है कि कालानमक चावल को रख रखाव को अच्छे करने की, जिससे उसका तत्व एवं खुशबू बना रहे हैं, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री वचन बद्ध है किसानों को बेहतर लाभ देने के लिए।
सेमिनार को सम्बोधित करते हुए डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि सिद्धार्थनगर के कालानमक चावल ये उत्पादन की बात होगी तो कृषि मंत्री सिद्धार्थनगर के किसानों के लिए काम करेंगे।भारत का ये कालानमक चावल सिद्धार्थनगर में पैदा होता है, लेकिन इसकी उत्पादन के पश्चात भी जो लाभ किसानों को मिलना चाहिए वो नही मिल पा रही है। कालानमक चावल का सब्सचिट्यूट केवल जापान का करिनिमाइस राइस ही हो सकता है।कालानमक चावल बुद्ध प्रसाद के रूप में पूरी दुनिया में विख्यात होगी। कालानमक भवन बनवाने की भी घोषणा सांसद जगदम्बिका पाल ने किया। भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने कहा कि विश्व में कालानमक को विख्यात बनाने के लिए ये सेमिनार बहुत ही कारगर साबित होगा। नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद माधव ने कहा कि जिस तरह से भगवान बुध्द ने बौद्घ धर्म को पूरे दुनिया मे फैलाया, उसी तरह से उनके दिये हुए प्रसाद के रूप में कालानमक चावल को विश्व पटल पर पहुचाने की जिम्मेदारी हम सबकी है। उस दौरान जिलाधिकारी डॉ राजा गणपति आर, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार, शोहरतगढ़ के विधायक विनय वर्मा, डुमरियागंज विधायक सैय्यदा खातून, लाल जी त्रिपाठी, शिवनाथ चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version