भगवान जगन्नाथ स्वामी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी

विचार परक हिंदी दैनिक
सिद्धार्थनगर, लोटन बाजार के घोघी नदी तट पर स्थित श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर (कुटी ) से रविवार को भगवान जगन्नाथ स्वामी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी। यह शोभायात्रा मंदिर परिसर से केजी बांध होकर कोतवाली के बगल से होते हुए लोटन कस्बा का भ्रमण करने के बाद पुन: मंदिर में स्थापित कर दी गई।
रथ यात्रा के आगे बैंड-बाजे व डीजे के धुन पर श्रद्धालु थिरक रहे। जयघोष व शंखध्वनि के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया था। चहुंओर अबीर गुलाल उड़ रहे थे। तीन अलग-अलग ट्रालियों पर सजी भगवान जगन्नाथ, बलदाऊ व सुभद्रा की नयनाभिराम झांकियों की छटा देखते बन रही थी। इसके पूर्व मंदिर परिसर से सांसद जगदम्बिका पाल, विधायक श्यामधनी राही, भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान,ग्राम प्रधान प्रदीप मोदनवाल,ब्लाक प्रमुख आशीष सिंह,अजय सिंह,प्रेम चंद मोदनवाल,रिंकू पाल, सत्यप्रकाश राही,सबलू सहानी, अंकित सिंह, राकेश सिंह
आदि ने रथ को रवाना किया। यात्रा करीब साढ़े तीन घंटे के बाद समाप्त हुआ। बाबा फलाहारी,राम कुमार उर्फ चिनकू यादव, राकेश सिंह,तेज प्रताप सिंह,कमलेश चौरसिया, दिग्विजय सिंह, राहुल गुप्ता,दृगनरायण सिंह, राकेश पाण्डेय, लौहर पाण्डेय आदि शामिल रहे। सुरक्षा के लिए जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version