दैनिक विचार परक
बस्ती 13 नवंबर , जिले में बुधवार की देर शाम को कप्तानगंज थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय-राजमार्ग पर महराजगंज के समीप एक अज्ञात वाहन ने मोटर साईकिल सवार को टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई है।
बुधवार को पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि कलवारी थाना क्षेत्र के बभनियाए खुर्द निवासी धर्मेंद्र प्रजापति की शादी हरैया थाना क्षेत्र के वैसौलिया गांव में हुई थी धर्मेंद्र अपनी ससुराल आया था और लौटकर गांव जा रहा था। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर महराजगंज के समीप ही पहुंचा था तभी अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।