नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली श्रद्धा गुप्ता ने कहा डाक्टरी की पढ़ाई के बाद आईएएस बनना लक्ष्य

नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली श्रद्धा गुप्ता ने कहा डाक्टरी की पढ़ाई के बाद आईएएस बनना लक्ष्य

विचार परक
डुमरियागंज , नीट 2024 कई परीक्षा में अपने पहले प्रयास में ही श्रद्धा गुप्ता ने 614 अंक हासिल कर अपने परिवार के साथ ही क्षेत्र का मान बढ़या है। श्रद्धा का लक्ष्य डाक्टरी की पढ़ाई के बाद आईएएस बनना है।

डुमरियागंज नगर पंचायत के हबीबुल्लानगर की रहने वाली श्रद्धा गुप्ता ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने परिवार के साथ ही कोचिंग के टीचरों को दी है। श्रद्धा ने बताया कि सुबह 5 बजे उठकर तीन घंटा पढ़ाई करती थी। नाश्ता और खाना के बाद 11 बजे कोचिंग जाती थी। जहां से वापस 2 बजे रुम पर आती थी, फिर 3:30 बजे लाइब्रेरी जाकर वहां रात 8 बजे तक पढती थी। फिर रुम पर आकर खाना खाकर रात 9:30 से जब तक नींद नहीं आती पढ़ाई करती थी।

श्रद्धा गुप्ता हाल ही में इंटरमीडिएट सीबीएसई की परीक्षा में 94 .2 प्रतिशत अंक हासिल की है। श्रद्धा ने कहा बोर्ड एक्जाम के साथ नीट की परीक्षा पास करना उसके लिए चुनौती था। जिस पर उसने विजय हासिल की। उनका सपना डाक्टरी की पढ़ाई के बाद आईएएस बनना है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top