फर्रुखाबाद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 172 शादियां धूमधाम से संपन्न

विचार परक हिंदी दैनिक
फर्रुखाबाद 17 नवंबर , मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन, आज रविवार को शहर के क्रिश्चियन इंटर कालेज में, जिलाधिकारी डॉ बी के सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस सामूहिक विवाह समारोह में गायत्री मंत्रोच्चारण विधि विधान से 172 शादियां संपन्न कराई गयी।
इस कार्यक्रम के अतिथियों में विधायकगण सुशील शाक्य, नागेंद्र सिंह राठौर, जिला अधिकारी डॉक्टर बी के सिंह, सी० डी० ओ० अवनीश मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव तथा,भाजपा उपाध्यक्ष डी एस राठौर ने, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सी डी ओ अवनीश मिश्रा ने मंच से बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में लगभग 172 शादियां होने जा रही हैं ,इन सभी दंपतियो में प्रत्येक पर,51000हजार रुपया, जिसमे 35000 हजार रुपया कन्या के खाते में एफ डी,10000 हजार रुपया दहेज का सामान तथा 6000 रुपया शादी मेंअन्य व्यय की राशिया प्रशासन खर्च कर रहा है। फर्रुखाबाद जिले के सभी सातो व्लाक,सदर,कायमगंज,शमशाबाद,नवाबगंज,मोहम्मदाबाद, कमालगंज,राजेपुर,अमृतपुर से, नव दम्पत्ति दूल्हा -दुल्हन के जोड़े बनाकर , क्रिश्चियन कालेज में ,एक ही स्थल पर, विवाह संपन्न कराया गया।यह सभी विवाह गायत्री मंत्र पद्वति से पंडित श्याम बिहारी मिश्रा द्वारा वैदिक मंत्रोचार करके संपन्न कराये गए।इस मौके पर वैवाहिक समारोह में बाराती -बाराती दोनों पक्षों के साथ हजारों लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version