विचार परक
सिद्धार्थनगर , राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग नई दिल्ली के निर्देश पर पूरे देश में 01 जून से 30 जून तक बाल एवम किशोर श्रम निषेध अभियान चलाया जा रहा है, जिसके क्रम में जनपद सिद्धार्थनगर में भी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को शोहरतगढ़, खुनुवा, पकड़िहवा, बजहाँ, गौरा कस्बे में बाल और किशोर श्रमिकों का चिन्हांकन करते हुए 11 सेवायोजकों को नोटिस जारी की गई तथा 16 बाल श्रमिकों का चिन्हांकन कर रेक्सक्यू किया गया। जांच टीम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी उज्ज्वल त्रिपाठी, मुख्य आरक्षी एएचटीयू गांगेश सिंह, सुनील कुमार, आरक्षी आशुतोष सिंह, जिला समन्वयक मानव सेवा संस्थान जयप्रकाश गुप्ता शामिल रहे। श्रम प्रवर्तन अधिकारी उज्ज्वल त्रिपाठी ने बताया कि यह अभियान पूरे माह चलता रहेगा, जिसमें जनपद के समस्त कस्बों में बाल श्रम का चिन्हांकन कर रेक्सक्यू किया जाएगा। अब तक इस माह में 25 बच्चों का रेक्सक्यू किया गया तथा 18 सेवायोजकों को नोटिस दिया जा चुका है।