अंतिम राउंड तक पैनी निगाह रखें भाजपा कार्यकर्ता – हरीश द्विवेदी

विचार परक हिंदी दैनिक
बस्ती , लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा के सांसद जिलाध्यक्ष ने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें टिप्स दिए। उन्होंने मतगणना में लगें एजेंटों से कहा कि अंतिम राउंड तक पैनी निगाह रखें। एग्जिट पोल में भाजपा की जीत बताई जा रही है। तीसरी बार फिर से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। देश में रिकार्ड सीटों से फिर से एनडीए की सरकार बनेगी।
बताते चले कि भाजपा ने अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि 4 जून को मतगणना होनी है। जिस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह उसे पूरा करें। मतगणना को लेकर सभी सजग रहे, अति उत्साहित न हो। ध्यान रखें कि काउंटिंग में किसी भी तरह का विवधान न हो। अंतिम राउंड तक मतगणना अभिकर्ता मतगणना स्थल पर रहें और पैनी निगाह रखें।
जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने कहा कि देश के तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। एग्जिट पोल से भी इसकी जानकारी मिल रही है। भाजपा रिकार्ट वोटों से इस लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करेंगी।
पूर्व जिलाध्यक्ष पवन कसौधन व लोकसभा संयोजक केडी चौधरी सभी ने मतगणना अभिकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।
इस मौके पर यशकांत सिंह, प्रमोद पाण्डेय, अनूप खरे, अनिल दुबे, अरविन्द पाल, राना दिनेश प्रताप सिंह, जगदीश शुक्ल, राधेश्याम कमलापुरी, गिल्लम चौधरी, बाल कृष्ण त्रिपाठी, अमृत कुमार वर्मा, विशाल श्रीवास्तव, सच्चिदानंद पाण्डेय, पंकज श्रीवास्तव, आशीष शुक्ल आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version