विचार परक हिंदी दैनिक
बस्ती 4 जून , बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी लवकुश पटेल भारी मतों से पीछे चल रहे हैं। ऐसा बसपा के लिए पहली बार हो रहा है कि बसपा एक भी राउंड में आगे नहीं हो पाई है। बसपा के प्रत्याशी लवकुश पटेल 151600 मतों से पीछे चल रहे हैं।
आपको बताते चलें कि लवकुश पटेल से पहले बसपा ने दयाशंकर मिश्र को प्रत्याशी बनाया था लेकिन नामांकन के आखिरी दिन बसपा ने अपना प्रत्याशी बदलकर लवकुश पटेल को प्रत्याशी घोषित किया था। दयाशंकर मिश्र लवकुश पटेल से अधिक लोकप्रिय है और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष थे। बसपा को प्रत्याशी बदलने का परिणाम यहां तक पहुंच गया कि बसपा एक राउंड में भी आगे नहीं हो पाई।