पुलिस प्रशासन ने मतगणना को लेकर पार्किंग स्थल हेतु स्थान आरक्षित किया

आलोक कुमार श्रीवास्तव
बस्ती , लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मतगणना के लिए नवीन मण्डी स्थल (मतगणना स्थल ) तक वाहनो के निर्बाध यातायात संचालन/ पार्किंग स्थल हेतु रूट व्यवस्था की गई है। और स्थान आरक्षित किया गया है।
सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि नवीन मण्डी स्थल, सिद्धार्थनगर में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना के दृष्टिगत निर्बाध यातायात संचालन किये जाने हेतु निम्न अनुसार यातायात प्रबन्ध किये गये हैं। मतगणना स्थल पर जाने वाले समस्त वाहन हाईडिल तिराहे से बेलहिया मोड़ व सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल होते हुये मण्डी स्थल के निकट बने पार्किंग स्थल 1,पार्किग स्थल 2 व पार्किंग स्थल 3 मे वाहन खडा करेगें,पार्किंग नं0 1- मण्डी से दक्षिण व रोड से पूरब अधिकारीगण के वाहन हेतु पार्किंग व्यवस्था की गयी है।पार्किंग नं0 2- मण्डी से दक्षिण व रोड से पश्चिम प्रत्याशी, एजेण्ट के वाहन हेतु पार्किंग व्यवस्था की गयी है।पार्किंग नं0 3- मण्डी से दक्षिण व रोड से पश्चिम मतगणनाकर्मी एवं पुलिसकर्मी के वाहन हेतु पार्किंग व्यवस्था की गयी है।पार्किंग नं0 4 –उपरोक्त पार्किंग के अतिरिक्त काशीराम आवास योजना के बगल के ग्राउंड मे भी पार्किंग की व्यवस्था की गयी है, जहां वाहन खड़ा करके मतगणना स्थल की तरफ जाने वाले एजेंट पैदल उसका मुख्य मार्ग पर स्थित नवीन मंडी मोड़ से जा सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version