आलोक कुमार श्रीवास्तव
विचारपरक संवाददाता
बस्ती, सिद्धार्थनगर 04 जून, लोकसभा चुनाव में बस्ती मण्डल के तीनों लोक सभा क्षेत्रों में मतगणना अभी शुरू हो जायेगा समर्थकों और प्रत्याशियों के दिलों की धड़कन बढ़ने लगी है। एग्जिट पोल को दरकिनार करते हुए इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी अपने आप को जीता बता रहे है लेकिन वही सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों में एग्जिट पोल का लेकर भारी उत्साह है आज मतगणना के बाद हार-जीत का फैसला हो जायेगा।
बस्ती मण्डल के बस्ती लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं वर्तमान सांसद हरीश द्विवेदी तथा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राम प्रसाद चैधरी के बीच संघर्ष का मुकाबला है। डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं वर्तमान सांसद जगदम्बिका पाल तथा सपा कांग्रेस गठबन्धन के प्रत्याशी कुशल तिवारी के बीच मुकाबला है। संतकबीर नगर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद तथा सपा कांग्रेस गठबन्धन प्रत्याशी लक्ष्मीकांत निषाद के बीच सीधे मुकाबला है।