विचार परक
संतकबीरनगर , जिले में हजारों साल पुराने सिक्के मिले हैं। संतकबीरनगर जिले में एक खुदाई के दौरान मिले हज़ारों साल पुराने 168 सिक्के। पुरातत्व विभाग की टीम ने सिक्कों को लिया कब्जे में। प्राचीन सिक्के को पुरातत्व विभाग अपने कब्जे में लेकर अध्ययन करेगा।
जिस जगह खुदाई हो रही थी वँहा एक बर्तन में यह सिक्के मिले। कुछ सिक्कों को चुराने वालों और अवैध खुदाई करने वालों पर केस दर्ज करने हेतु पुरातत्व विभाग की टीम ने पुलिस को दी तहरीर। जिले बेलहर के लोहरौली अमरगढ़ का यह मामला है। सिक्के कितने पुराने है पुरातत्व विभाग इसका अध्धयन करने के लिए इसे लखनऊ भेजेगी। इस बात को लेकर पूरे जनपद में चर्चा हो रही है।
WhatsApp