विचार परक
लखनऊ , योगी सरकार ने विधानसभा में 12 हजार 909 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया है। अनुपूरक बजट का आकार मूल बजट का 1.6 प्रतिशत है। बजट में सर्वाधिक 7518 करोड़ रुपये औद्योगिक विकास के लिए आवंटित किया गया है। इसी तरह ऊर्जा विभाग के लिए 2000 करोड़ रुपये, परिवहन विभाग की बसों के लिए 1000 करोड़ रुपये, अमृत योजना के लिए 600 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
बजट में कौशल विकास के लिए 200 करोड़ रुपये व रोजगार मिशन समिति के गठन के लिए 49.80 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। अनुपूरक बजट में माध्यमिक शिक्षा के लिए 284 करोड़, आईसीटी लैब के लिए 66 करोड़ प्रस्तावित व अटल आवासीय विद्यालय के लाइट 54 करोड़ आवंटित किये गये हैं। इसके अलावा ओपन जिम के लिए 100 करोड़ रुपये व संस्कृति विभाग के लिए 75 करोड़ रुपये आवंटित किया गया।