विचार परक हिंदी दैनिक
सिद्धार्थनगर , जिले के मोहाना थाना की पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के सिकरी बाजार में ग्राहक सेवा केंद्र में हुई चोरी के घटना का खुलासा करते हुए चोरी के माल सहित घटना को अंजाम देने में शामिल दो चोरों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए चोरों के कब्जे से 5 अदद चोरी की मोटर साइकिल,12 हजार नकद व एक लैप टॉप बरामद किया है। पकड़े गए अभियुक्त का नाम असरफ अली उर्फ सलमान खान तथा नागेश्वर लोध पुत्र सोमई लोध है। दोनो अभियुक्त पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के रूपन्देही जिला के पड़रिया खुंनगाई व करीजम्मा के निवासी हैं। थानाध्यक्ष मोहाना जीवन त्रिपाठी ने बताया कि दोनो अभियुक्त को सड्डा जंगल के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मोहाना जीवन त्रिपाठी, ककरहवा चौकी इंचार्ज बृजेश सिंह, उप निरीक्षक तारकेश्वर पांडेय, हेड कांस्टेबल दिनेश चंद्र यादव, तेज प्रकाश यादव, सिद्धार्थ सिंह,नितिन पाठक, अनिल यादव शामिल रहे।