बस्ती 12 सितम्बर , जिले मे दुबौलिया थाना क्षेत्र के मसहा गांव के भिखरिया पुरवा मे गुरूवार की सुबह सिवान मे खेत देखने गये दो किसान हाई बोल्टेज (11 हजार) की चपेट मे आ गये जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गयी है इस घटना से पूरे जिले मे शोक की लहर फैल गयी है।
पुलिस सूत्रो ने गुरूवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि दुबौलिया थाना क्षेत्र मे मसहा गांव के भिखरिया पुरवा निवासी किशनलाल (64) तथा भिखारी (42) सुबह सिवान मे खेत देखने गये थे वहां पर स्थित विद्युत पोल मे हाई बोल्टेज (11 हजार) की चपेट मे आ गये जिससे दोनो की मौत हो गयी है। इस घटना से पूरे जिले मे शोक की लहर फैल गयी है।
इस घटना के बाद जब ग्रामीणो ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को फोन किया तो किसी का भी फोन नहीं रिसीव हुआ जिससे ग्रामीणों मे मे रोष व्याप्त है।
