शिक्षक समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर धरना 13 को
संवाददाता
बस्ती, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने गुरूवार को शिक्षक भवन पर पत्रकारों से वार्ता करते हुये कहा कि देश, प्रदेश का शिक्षक इतिहास के कठिन दौर से गुजर रहा है। उस पर जिम्मेदारियां पहले से अधिक बढी है किन्तु अधिकार लगातार छीने जा रहे हैं। यहां तक कि बुढापे की लाठी पेंशन का लाभ हासिल करने के लिये अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा देश व्यापी आन्दोलन चलाया जा रहा है किन्तु केन्द्र और राज्य सरकारें पुरानी पेंशन नीति बहाली को तैयार नहीं हो रही है। लम्बे संघर्ष के बाद केन्द्र सरकार ने ओ.पी.एस. के स्थान पर यूपीएस पेंन्शन योजना लागू किया है। यह आंशिक सफलता है। जब तक पुरानी पेंशन नीति की बहाली नहीं होती हमें एकजुट होकर संघर्ष जारी रखना होगा। प्रेस वार्ता के बाद आयोजित बैठक में सर्व सम्मत से राजकुमार सिंह को जिला संयुक्त मंत्री का दायित्व सौंपा गया। निर्णय लिया गया कि शिक्षक समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर 13 जनवरी को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया जायेगा।
संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय, प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय और सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालयों के रिक्त सभी पदों पर अध्यापकों की वरिष्ठता सूची जारी कराकर पदोन्नति की कार्यवाही कराया जायेगा। अध्यापकों के ई.एल. अवकाश को पोर्टल पर अपलोड करवाया जायेगा। किसी भी स्तर पर अध्यापकों का शोषण नहीं होने पायेगा।
पत्रकारोें के प्रश्नोें का उत्तर देते हुये संघ अध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों को सुविधाओें से सम्पन्न किया जाय जिससे वे निजी विद्यालयों से बेहतर परिणाम दे सकें। सभी विद्यालयों में डेस्क, बेंच, बालक, बालिका एवं दिव्यांग शौचालय, कक्षा कक्ष के टाईलीकरण, विद्युत संयोजन की व्यवस्था हो। इस सम्बन्ध में संघ की ओर से शीघ्र ही शासन को ज्ञापन भेजा जायेगा कि जो विद्यालय सुविधाओं से वंचित है उन्हें संसाधनों से लैश किया जाय।
श्री शुक्ल ने बताया कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षा मित्र और अनुदेशकों को नियमित करने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहा है। कहा कि 2025 शिक्षकों के लिये निर्णायक साबित होगा। सांगठनिक ढांचे को मजबूत बनाने के लिये अभियान तेज किया जायेगा। जनवरी माह में सभी विकास क्षेत्रों पर क्षेत्रीय संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक कर सदस्यता अभियान चलाया जायेगा। कहा कि जनपद के अनेक अध्यापकों के निलम्बन, वेतन रोकने आदि की कार्यवाही को लेकर शिक्षकों में रोष है। इसे लेकर संघ प्रभावी संघर्ष करेगा। कहा कि कथित फर्जी यू ट्यूबर और पत्रकार बनकर आये दिन कुछ लोग विद्यालयों में पहुंच जाते हैं और अध्यापकों को प्रताड़ित करते हैं। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी से वार्ता कर समस्या का समाधान कराया जायेगा।
प्रेस वार्ता में संरक्षक अरूणदेव शुक्ल, राम बहोर मिश्र, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष अखिलेश मिश्र, जिला मंत्री राघवेन्द्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश कुमार, कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव, राजकुमार सिंह, सतीश शंकर शुक्ल, इन्द्रसेन मिश्र, सन्तोष कुमार शुक्ल, रीता शुक्ला, शशिकान्त धर दूबे, देवेन्द्र वर्मा, दिवाकर सिंह, आनन्द दूबे, अभिषेक उपाध्याय, विनोद यादव, पटेश्वरी प्रसाद निषाद, आनन्द सिंह, ओंकारनाथ उपाध्याय, हरीश चैधरी, सुनील पाण्डेय, रविन्द्रनाथ, शोभाराम वर्मा, दिनेश वर्मा, राजीव पाण्डेय, लालेन्द्र कन्नौजिया, आशुतोष पाण्डेय, वैभव प्रसाद के साथ ही अनेक पदाधिकारी, शिक्षक उपस्थित रहे।
———————————-
देश के लिए सुयोग्य नागरिक बनाता है स्काउट गाइड – उमाकान्त त्रिपाठी
संवाददाता
बस्ती, जिले के हर्रैया कस्बे के गजाधर सिंह अंगद सिंह एकेडमी में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का गुरुवार को समापन हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बार एसोसिएशन तहसील हरैया के अध्यक्ष उमाकांत त्रिपाठी और विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष रवीश कुमार मिश्र का विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र त्रिपाठी की अगुवाई में माल्यार्पण, अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह के द्वारा स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि स्काउट हमें दूसरों के लिए जीने की कला सिखाता है। देश के लिए सुयोग्य नागरिक बनाता है। हम आपातकाल में कैसे रहें, सीमित संसाधनों में कैसे अपने लिए भोजन पानी की व्यवस्था करें आदि की सीख मिलती है। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि स्काउट एवं गाइड को निस्वार्थ भाव से समाज व राष्ट्र की सेवा का कार्य करना चाहिए। आपदा और संकटग्रस्त लोगों की सहायता करने से आत्मिक संतुष्टि मिलती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि स्काउट गाइड शिविर में छात्र छात्राओं ने जो ज्ञान व प्रशिक्षण लिया है वो निश्चित ही जीवन में उनके काम आएगा। जिला संगठन कमिश्नर स्काउट प्रताप शंकर पाण्डेय, जिला संगठन कमिश्नर गाइड संगीता प्रजापति, विजय कश्यप, आदर्श मिश्र, दीपक प्रजापति देखरेख में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतीकरण किया गया। छात्र-छात्राओं को अलग-अलग टोलियों में बांटा गया। सभी टोलियों द्वारा तंबू निर्माण करने और उसे सुसज्जित करने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की गांठे लगाने का प्रदर्शन भी किया गया। अतिथियों ने बच्चों द्वारा बिना बर्तन के बनाए गए भोजन, रंगोली और साज सज्जा की प्रशंसा की। शिविर समापन पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टोली और प्रशिक्षण में लगे स्टाफ को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के स्काउट मास्टर दिनेश पाण्डेय, गाइड कैप्टन अंजू श्रीवास्तव, पंकज सिंह, प्रवेश शुक्ल, संतोष श्रीवास्तव, पवन मिश्र, सुधीर, अलगू, दिनेश मिश्र, रामनरेश शर्मा, सत्येंद्र सिंह, संध्या तिवारी, पूनम सिंह, सपना सिंह, अमरनाथ केशरवानी, दीपक यादव, प्रद्युम्न उपाध्याय, कैलाश तिवारी, शिवराम पटेल, अमित मिश्र, कल्पना मिश्रा, अनीता सिंह, वंदना विश्वकर्मा, सत्य नारायण, खुशी, मुस्कान, राकेश यादव, अंजली, पूनम सिंह, निधि, कामना, कमलेश, सिमरन, पद्मा, वर्तिका, मधु, सोनी, सुनील, धनवंत, संयोगिता आदि उपस्थित रहे।
—————————————-
जिलाधिकारी ने पेयजल टंकी तथा निर्माणाधीन कस्तूरबा बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया
संवाददाता
बस्ती, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने मड़वानगर स्थित पेयजल टंकी तथा निर्माणाधीन कस्तूरबा बालिका विद्यालय एवं बी पैक्स बागडीह एट महसिन पीसीएफ क्रय केन्द्र साऊघाट का निरीक्षण किया। पेयजल टंकी के निरीक्षण में उन्होने पाया कि नींव का कार्य चल रहा है तथा स्थल पर गड्ढे के चारों ओर बल्ली और टेप का फेंस है। इस स्थिति पर सुरक्षा के दृष्टिगत उन्होने संबंधित को निर्देशित किया कि टेप केे स्थान पर जाली लगायें तथा खुले छोर पर आवागमन के दृष्टिगत मोबाइल बैरियर लगायें, ताकि कोई गलती से गड्ढे में ना गिरे।
कार्यदायी संस्था के संबंधित अधिकारी ने बताया कि पेयजल परियोजना जनपद की सबसे बड़ी परियोजना है, इसकी टंकी 650 किलोलीटर की होगी। सितम्बर तक परियोजना को पूर्ण करने का लक्ष्य है, परन्तु यथाशीघ्र अप्रैल तक ही कार्य पूर्ण हो जाने की संभावना है।
जिलाधिकारी ने कस्तूरबा विद्यालय साऊघाट में कार्य की प्रगति को देखा तथा निर्माण में प्रयोग हो रही ईंटों का स्वयं साउण्ड टेस्ट एवं ड्राप टेस्ट किया। उन्होने पाया कि ईंट की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं है। इस स्थिति पर उन्होने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि तत्काल ईंट बदलवाना सुनिश्चित करें। उन्होने ठेकेदार के प्रतिनिधि को सचेत किया कि यह एक आवासीय विद्यालय है, जिसमें 24 घण्टे बालिकाएँ रहेंगी। गुणवत्ता पर अनदेखी की पुनरावृत्ति हुई, तो कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
पीसीएफ क्रय केंद्र साऊघाट के निरीक्षण में उन्होने पाया कि धान क्रय केंद्र एवं उर्वरक विक्रय केंद्र दोनों है। धान क्रय में लक्ष्य का लगभग 80 प्रतिशत क्रय इस केंद्र के द्वारा कर लिया गया है। डिप्टी आरएमओ ने बताया कि जनपद स्तर पर लक्ष्य का 64 प्रतिशत क्रय हो गया है, एवं भुगतान 96 प्रतिशत कृषकों को हो चुका है। मिल को प्रेषण में अभी मार्केटिंग विभाग सबसे पीछे है, क्योंकि उनका लक्ष्य अन्य संस्थाओं से अधिक है। यथाशीघ्र इस कमी को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
———————————–
सैनिक बन्धु की बैठक आज
संवाददाता
बस्ती, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में सैनिक बन्धु की बैठक 03 जनवरी पूर्वान्ह 11.15 बजे से कलेक्टेªट सभागार में आयोजित किया जायेंगा। उक्त जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल देविन्दर गुहानी ने बताया कि समस्त सैनिकों, दिवंगत सैनिक पत्नियों एवं आश्रितों से संबंधित भूमि विवाद, पुलिस सुरक्षा, बैंक से ऋण, पेंशन, शिक्षा, चिकित्सा, आर्थिक अनुदान संबंधी समस्या तथा सैनिको से प्राप्त अन्य प्रकार की शिकायतों का निराकरण किया जायेंगा।
——————————-
मण्डलायुक्त ने भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम स्थल का भौतिक निरीक्षण किया
संवाददाता
अयोध्या, मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा व श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्य डा0 अनिल मिश्र तथा गोपाल के साथ भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम स्थल का भौतिक निरीक्षण किया। इस दौरान न्यास के पदाधिकारियों द्वारा श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा के बारे में जानकारी दी गयी, जिसमें उन्होंने बताया कि वार्षिकोत्सव तीन दिवसीय 11, 12 व 13 जनवरी 2025 को होगा, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, सम्मानित साधु संत सम्मिलित होंगे। इस दौरान अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आवश्यक सुझाव सम्बंधित विभाग के अधिकारियों व ट्रस्ट के पदाधिकारियों को दिये।
अगले चरण में अधिकारियों द्वारा महाकुंभ 2025 तथा प्रान्तीयकृत मकर संक्रांति मेला व मौनी अमावस्या स्नान के दौरान अयोध्या आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन हेतु रेलवे के अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर आहूत की गयी। मण्डलायुक्त ने कहा कि महाकुंभ 2025 के दौरान अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लाखों की संख्या में पहुंचने की सम्भावना है इसके लिए सभी तैयारियां पहले से ही पूर्ण कर ली जाय तथा रेलवे व स्थानीय प्रशासन के मध्य आपसी समन्वय हेतु एक व्हाटसअप गु्रप बनाकर सभी जानकारियां साझा की जाय। उन्होंने कहा कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के सुलभ सूचनार्थ प्रमुख चैराहों पर एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था भी हो जिस पर कौन सी ट्रेन किस स्थान से और कितने बजे जाएगी यह प्रदर्शित हो। इस दौरान रेलवे के अधिकारियों के द्वारा महाकुंभ 2025 के सम्बंध में की जा रही तैयारियों, ट्रेनों की संख्या आदि के सम्बंध में विस्तृत जानकारी भी दी गयी। इसके पश्चात अधिकारियों द्वारा अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी किया गया तथा रेलवे के स्थायी रैन बसेरो आदि के सम्बंध में जानकारी ली गयी।
अन्त में मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा के साथ महाकुंभ 2025 के दौरान लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टिगत नगर निगम द्वारा बनाये जाने वाले अस्थायी आश्रय स्थलो हेतु प्रस्तावित स्थानों का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गये।
अंत मे उन्होंने गोंडा पुल से लक्ष्मण घाट व लक्ष्मण घाट से राजघाट तक पर्यटन सुविधाओं के विकास एवं सौन्दर्यीकरण के कार्यो तथा बाटी बाबा आश्रम के समीप घाट निर्माण के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया तथा सभी कार्यो को समय अन्तर्गत मानक की विशिष्ठताओं के अनुरूप पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस दौरान अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, उपजिलाधिकारी सदर सहित अन्य उपस्थित रहे।