अक्षय धागा प्रोजेक्ट के जरिये युवतियां सीखेंगी निःशुल्क सिलाई
संवाददाता
बस्ती, ग्रामीण क्षेत्र के युवतियों को हुनरमंद बनाने के लिये रविवार को बनकटी ब्लाक के बोकनार गाँव में अक्षय धागा निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ युवा विकास समिति व रूरल अवेयरनेस फॉर कम्युनिटी इवोलूशन के स्थानीय संयोजन में अक्षय शक्ति वेलफेयर एसोसियेशन मुंबई के सहयोग से किया गया। केंद्र का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी नितेश शर्मा नें पूजन अर्चन के साथ फीता काटकर किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि ने युवतियों से कहा कि वे मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करें। उन्होंने कहा की ग्रामीण युवतियां और महिलायें अगर अक्षय धागा के तहत रेडीमेड गारमेंट और सिलाई कटाई का प्रशिक्षण लें तो इससे व्यक्ति-व्यक्ति,
परिवार-परिवार होते हुए पूरा देश सशक्त हो सकेगा। उन्होंने नें कहा की गंवई युवतियां सिलाई का कौशल सीख गांव वालों के कपड़े सिल कर तो आय अर्जित कर ही सकती, बल्कि उनके लिए रेडीमेड सेक्टर में नौकरी के अवसर भी मुहैया होंगे
और आत्मनिर्भर बनेंगी।
युवा विकास समिति के सचिव बृहस्पति कुमार पाण्डेय ने बताया कि अक्षय धागा केंद्र पर दो बैच में 30 युवतियों को निशुल्क सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर युवतियां आर्थिक रूप से सबल हो सकेगी और उन्हें रोजगार मिलेगा। केंद्र में स्कूल की ड्रेस, कार्पोरेट सेक्टर की यूनिफार्म के अलावा आदि कपड़ों की सिलाई का कार्य सिखाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के बाद युवतियों कपड़ा फैक्ट्री में नौकरी दिलाई जाएगी।
उन्होंने नें बताया की जिन जो युवतियों को घर की परिस्थिति के कारण उन्हें आगे पढ़ने का मौका नहीं मिला। वह युवतियां भी सिलाई कार्य को अपना व्यवसाय बनाकर परिवार की आय बढ़ाने में सहयोग कर पाएंगी। उन्होंने कहा की अक्षय शक्ति
वेलफेयर एसोशियेशन के अक्षय धागा प्रोजेक्ट के माध्यम से इन युवतियों के सपने साकार होने जा रहा हैं। इस मौके पर देवेन्द्र पाण्डेय, बबिता गौतम, माधुरी, अवनीश पाण्डेय,शशांक शुक्ल, चंदना उपाध्याय, सुनीता यादव, हर्ष देव पाण्डेय, तुलिका पाण्डेय सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।
—————————————-
विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता संगोष्ठी व रैली का हुआ आयोजन
संवाददाता
बस्ती, रविवार विश्व एड्स दिवस के अवसर पर युवा विकास समिति, रूरल अवेयरनेस फॉर कम्युनिटी इवोलूशन व विवेकानंद लोक विकास संस्थान के द्वारा जागरूकता संगोष्ठी व रैली का आयोजन भानपुर नगर पंचायत क्षेत्र के पंडित दीनदयाल नगर में संपन्न।
रूरल अवेयरनेस फॉर कम्युनिटी इवोलूशन अध्यक्ष नितेश शर्मा ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। “वैश्विक एकजुटता, साझा जिम्मेदारी ” विषयक पर आधारित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए दिव्यांग पुनर्वास केंद्र बस्ती के मनोवैज्ञानिक राधेश्याम चैधरी ने कहा कि संक्रमित सिरिंज, रक्त या एचआइवी संक्रमित माता से संतान तक यह संक्रमण फैलता है। यह रोग शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर कर देता है। जिससे मरीज टीबी, कैंसर और अन्य
संक्रामक बीमारियों का शिकार हो सकता है। उन्होंने कहा कि एचआइवी संक्रमण से बचने के लिए जीवनसाथी के अलावा अन्य किसी के साथ असुरक्षित संबंध न बनाएं।
युवा विकास समिति के सचिव बृहस्पति कुमार पाण्डेय ने उपस्थित लोगों को बताया कि लगातार बुखार, खांसी, वजन घटना, गले या बगल में सूजन, त्वचा पर खुजली वाले चकते, थकान और भूख न लगने जैसे लक्षण एचआइवी संक्रमण के संकेत हो सकते हैं। ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करानी चाहिए। कार्यक्रम में संतोष पांडेय, विपिन कुमार, आकाश चैधरी, रेनू पांडेय, श्याम कुमार पांडेय, रविभूषण पांडेय, प्रभावती, अनिल कुमार पांडेय, राधेश्याम यादव प्रेमचंद्र यादव, विमला देवी, घनश्याम चैरसिया की मौजूदगी रही।
—————————————
द साबरमती रिपोर्ट फिल्म समाज को एक सकारात्मक संदेश देती है- अजय सिंह
संवाददाता
बस्ती, हरैया विधायक अजय सिंह ने रविवार को लजघटा स्थित अपने पैतृक आवास पर क्षेत्रीय जनता के साथ द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखी।
फिल्म देखने के बाद विधायक और अन्य सभी लोग भावुक हो गए। लोगों ने इस फिल्म की जमकर सराहना की। विधायक ने कहा कि द साबरमती रिपोर्ट फिल्म न केवल गोधरा कांड की सच्चाई को दिखाता है बल्कि यह भी बताता है कि इतिहास को सही ढंग से पेश करना कितना महत्वपूर्ण है। कहा कि यह फिल्म समाज को एक सकारात्मक संदेश देती है। इस तरह की फिल्में बनती रहनी चाहिए, जिससे हमारा इतिहास समाज के सामने आये। उन्होंने कहा कि ये फिल्म सभी को देखनी चाहिए। इस फिल्म के माध्यम से गोधरा कांड में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी गई है। कहा कि अतीत का एक ऐसा काला सच दबाया गया था जो इस फिल्म ने उजागर किया है। वहीं फिल्म को देखने के बाद लोगों ने प्रतिक्रिया में कहा कि इस फिल्म दिखाई गयी कहानी एक भयावह सच्चाई को दर्शाती है। कहा कि गोधरा कांड और उसके बाद की घटनाओं पर आधारित फिल्म घटनाओं को समझाने के साथ समाज को जागरूक भी करती है।
फिल्म देखने में कृष्ण चन्द्र सिंह पूर्व प्रमुख, बेचू सिंह पूर्व प्रमुख, गिरिजेश बहादुर सिंह, विवेक कान्त पाण्डेय, सत्यदेव सिंह, सूर्य प्रकाश तिवारी, महेन्द्र सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य, अमरनाथ सिंह, तेज बहादुर सिंह, श्रीराम सिंह, विजय पटेल, अर्जुन सिंह, आत्माराम यादव, अमित द्विवेदी, सुरेन्द्र सिंह, सुनील त्रिपाठी, बृजेश मिश्र, पंकज शुक्ला, संजय, विनोद गुप्ता, राजेश सिंह, सर्वेश द्विवेदी, अखिलेश सिंह, लवकुश वर्मा, वीरेन्द्र गौतम, मनोज पाण्डेय, द्वारिका प्रसाद, नन्दलाल गौतम, अविनाश मिश्रा, प्रशांत द्विवेदी, अनूप, विकास, जग्गू, राजू सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
—————————————-
एड्स दिवस पर गोष्ठी में दिया बचाव की जानकारी
संवाददाता
बस्ती, यूनिक वेलफेयर सोसाइटी द्वारा बनकटी के थरौली गांव में विश्व एड्स दिवस पर रविवार को जागरुक गोष्ठी आयोजित किया गया। इसमें एड्स के लक्षण एवं बचाव के बारे में जानकारी दी गई।
समाजसेवी नितेश शर्मा ने कहा कि एड्स एक भयावह बीमारी है। अन्य बीमारियों को बचाव एवं उपचार से दूर किया जा सकता है। जबकि एड्स को केवल जानकारी के माध्यम से ही समाप्त किया जा सकता है। समाजसेवी वृहस्पति पाण्डेय ने
कहा कि एड्स असुरक्षित रक्त लेने से, असुरक्षित यौन संबंध बनाने से, संक्रमित मां से उसके गर्भ में पल रहे बच्चे में फैलता है। जागरूकता से बचाव ही इसका उपचार है. बबिता गौतम ने उपस्थित लोगों को एड्स के लक्षण, बचाव व जागरूकता के बारे में बताया। सोसायटी के सचिव संजय कुमार गौतम ने कहा कि समय-समय पर लोगों को एड्स से बचाव हेतु जानकारी और जन जागरूकता के कार्यक्रम चलाये जाते हैं।
जागरूकता रैली और गोष्ठी में मुख्य रूप से प्रियंका, माधुरी पाण्डेय, उर्मिला देवी, सुशीला देवी, विकास कुमार के साथ ही बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक, महिलायें उपस्थित रहीं।
—————————————-
जादू कला को बचाने की पहल करें-अंकुर वर्मा
संवाददाता
बस्ती, रविवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा ने पं. अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में जे. कुमार के जादू कार्यकम का दीप प्रज्जवलन कर उद्घाटन किया। अंकुर वर्मा ने कहा कि जादू कला भारत की सदियों पुरानी विद्या है।
आज इण्टरनेट के दौर में जादू देखने वालों की संख्या लगातार घट रही है। इस पर विचार करना होगा। हमें ऐसे कलाकारों का प्रोत्साहन करना होगा जो हमारी पुरानी परम्पराओं को सहेजे रखा है। भाजपा नेता जगदीश शुक्ल ने कहा कि जे. कुमार देश के प्रसिद्ध जादूगर हैं। अच्छा हो कि जनपद के लोग उनके कला को सराहे और ताकत दें।
इस मौके पर जादूगर जे. कुमार ने बताया कि पं. अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में प्रतिदिन तीन शो का प्रदर्शन किया जायेगा। इनमें जादुई मंच पर हेलीकाप्टर, जिन्दा व्यक्ति को तोप से उड़ाना, खाली हाथ से नोटों की बारिश, अमेरिका का जेट ट्यूब मिस्ट्री आदि 36 प्रकार का जादू का खेल दिखाया जायेगा। उन्होने दर्शकों का आवाहन किया कि वे जरूर पहुंचे और जादू कला को बढावा दें।
जादूगर जे. कुमार के शो के उद्घाटन अवसर पर मुख्य रूप से कर्मचारी नेता राम अधार पाल, अर्जुन उपाध्याय के साथ ही बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।
—————————————
निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 300 मरीजों का उपचार
संवाददाता
बस्ती, रविवार को बस्ती सदर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मरहा के प्रथम ग्राम प्रधान स्मृति शेष कुंजल यादव की पुण्यतिथि सेवा सप्ताह के तहत स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति और यशोदरा हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क मेडिकल परामर्श एवं दवा वितरण कैंप का आयोजन पंचायत सचिवालय मरहा के परिसर में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रथम ग्राम प्रधान कुंजल यादव के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अखिल कुमार यादव ने किया। कैंप के दौरान 300 मरीजों ने नामांकन करा कर मेडिकल शिविर सेवा का लाभ उठाया। स्वास्थ्य शिविर को
सम्पन्न कराने में रेनू बाला सत्येंद्र सहाय, डॉक्टर सुधांशु पाण्डेय, अमित कुमार गौतम, प्रियंका, आशा, शिवांगी, राम पूजन भारती आदि शामिल रहे।
—————————————-
एड्स महामारी के खिलाफ लडाई में योद्धा के रूप में भूमिका निभाने का आवाहन
संवाददाता
बस्ती, नाको और उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी, लखनऊ के सहयोग से जिला एड्स नियंत्रण समिति एवं ग्रामीण विकास सेवा समिति द्वारा संयुक्त रूप से विश्व एड्स दिवस पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर एस दूबे की अध्यक्षता में ए0एन0एम0 ट्रेनिंग सेन्टर में विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर संगोष्टी का आयोजन किया गया ।
इसी कड़ी में 1 दिसम्बर रविवार को रेलवे स्टेशन बस्ती के परिसर में स्टेशन अधीक्षक की अध्यक्षता में एचआईवी/एड्स जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ स्टेशन अधीक्षक नसीम अहमद, चिकित्साधिकारी रेलवे डा0 मुसक्कीर अहमद, इंस्पेक्टर आर0पी0एफ0 सुनील कुमार कसाना ने फीता काटकर किया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर एस दूबे ने संगोष्ठी के दौरान लोगों को एच.आई.वी./एड्स के बारे में जागरूक किया तथा उ0प्र0 राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा संचालित 1097 टोल फ्री नं0 में बारें में जानकारी दी । बताया कि यदि किसी भी व्यक्ति को एड्स एवं यौन रोगों के बारें में जानकारी चाहिए तो 1097 पर काल कर सकता है यह बिलकुल फ्री होता है। कलस्टर प्रोग्राम आफिसर अखिलेश सिंह ने कहा कि हमे अपने बच्चों को भी समय समय पर एड्स एवं यौन रोगों के बारें में जानकारी प्रदान करने की आवश्यकता है।
ग्रामीण विकास सेवा समिति के सचिव अम्बुज कुमार यादव एवं सीएससी के परियोजना निदेशक रिवान ने बताया कि प्रत्यके वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रत्येक समुदाय को एचआईवी के प्रति प्रवासी एवं युवाओं को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। प्रिया पाण्डेय ट्रेनिंग आफिसर जीवीएसएस ने बताया 1 से 7 दिसम्बर तक एक युद्ध एचआईवी/एड्स के विरूद्ध का नारा लगाते हुए लगभग एक लाख लोगो को जागरूकता एवं सम्पर्क करने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान संस्था की टीम टैटू बनाने वाले डिजाइनर, प्रवासी एवं एचआईवी के साथ जीवन यापन कर रहे लोगो से सम्पर्क स्थापित करेगी। चिकित्साधिकारी रेलवे डा0 मुसक्कीर ने बताया कि समुदाय के प्रत्येक नागरिक को जागरूक होना होगा और अपनी जिम्मेदारियों का निवर्हन करना होगा।
टीबी एचआईवी को-आर्डिनेटर संदीप श्रीवास्तव एवं पीपीएक को-आर्डिनेटर अब्दुल सईद तथा एसटीएस अफजल ने बताया कि इस वर्ष विश्व एड्स दिवस का विषय ‘‘टेक द राइट्स पाथ‘‘ है, जो एचआईवी/एड्स महामारी के खिलाफ लडाई में एक योद्धा के रूप में कार्य करने की अपील की ।
सरस्वती शिशु मंदिर इन्टर कालेज शिवा कालोनी, बस्ती के छात्र-छात्रोओं ने रैली एवं नाट्य कला के माध्यम से समुदाय को जागरूक किया ।
जागरूकता शिविर के दौरान दिशा यूनिट के सुभाष चन्द्र यदुवंशी, ओएसटी काउंसलर अमित यादव, एआरटी से ज्योत्सना गुप्ता, श्रीनाथ पाण्डेय, सम्पूर्ण सुरक्षा क्लीनिक से ममता पाठक, प्रत्यूष, आईसीटीसी से चैधरी, स्वेता, स्वेता मणि त्रिपाठी, ग्रामीण विकास सेवा समिति के मोहम्मद असरफ, सानू, दया शंकर, सुनीता, कंचन सहित सीएससी के संजय भट्ट, अजय आदि ने जागरूकता शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया।
—————————————
जिला स्तरीय आईटीएफ ताइक्वांडो चैंपियनशिप में उर्मिला एजुकेशनल अकादमी का शानदार प्रदर्शन
संवाददाता
बस्ती, जनपद के उर्मिला एजुकेशनल अकादमी के छात्रों ने जिला स्तरीय आईटीएफ ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इन छात्रों को प्रशिक्षण अशुतोष सिंह द्वारा प्रदान किया गया।
अकादमी न केवल बच्चों की शैक्षणिक प्रगति पर ध्यान देती है, बल्कि उन्हें अतिरिक्त गतिविधियों में भी भाग लेने के लिए प्रेरित करती है, जिससे उनका समग्र विकास सुनिश्चित हो सके।प्रधानाचार्या श्रीमती शशि प्रभा तिवारी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनकी मेहनत की सराहना की।
प्रबंध निदेशक विनय शुक्ला ने अपने संदेश में कहा, हमारे बच्चे हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। यह हम सभी के लिए गर्व की बात है। हमारा लक्ष्य है कि बच्चे जीवन के हर क्षेत्र में निपुण बनें।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएँ, जिनमें रुद्र प्रताप सिंह, अमन मिश्रा, श्रीमती खुशबू परमार, श्रीमती ममता गुप्ता आदि शामिल रहे, ने बच्चों को प्रोत्साहित किया।
प्रतिभागी छात्रों में शैवि श्रीवास्तव, युवराज, शुभांशी, प्रियदर्शन आदि ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया और विद्यालय का नाम रोशन किया। उर्मिला एजुकेशनल अकादमी का यह प्रयास छात्रों के बहुआयामी विकास की ओर एक सराहनीय कदम है।