विचार परक
बस्ती , भारत को अंग्रेजों से आजाद कराने की लड़ाई में शहीद हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के साथ ही देश के निर्माण में योगदान देने वाले महापुरुषों को एक युवा चित्रकार उन्हें अनोखे अंदाज़ में अपनी श्रद्धांजलि दे रहा है । काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी वर्ष पर कप्तानगंज विधानसभा के बैदोलिया अजायब गांव के निवासी चित्रकार चन्द्र प्रकाश चौधरी ने आजादी की लड़ाई में शहीद हुए जवानों के साथ ही महापुरुषों की सजीव तस्वीर बनाकर उन्हें नमन कर रहे है चन्द्र प्रकाश बताते हैं कि इन चित्रों के माध्यम से युवाओं को इन महान क्रांतिकारियों द्वारा आजादी की लड़ाई में दी गई शहादत और देश निर्माण में इनके योगदान को याद कराए रखना है, चन्द्र प्रकाश शहर के कोलाहल से दूर गांव में रहकर ही कला साधना कर रहे हैं, इन्हें चित्र बनाने की प्रेरणा अपने पिता राम दुलारे चौधरी से मिली है। चन्द्र प्रकाश अपनी कला दक्षता के जरिए काकोरी ट्रेन एक्शन के क्रांतिकारियों जिनमें राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, राजेंद्र लाहिड़ी, ठाकुर रोशन सिंह, बनवारी लाल, केशव चक्रवर्ती, मुकुंदी लाल,चंद्रशेखर आजाद, सहित अनेकों देश भक्तों की चित्र तैयार कर उन्हें अनोखी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। चन्द्र प्रकाश चौधरी ने अब तक 200 से ज्यादा महापुरुषों की तस्वीरों को अपनी तुलिका के सहारे कागज पर उतार चुके हैं चन्द्र प्रकाश के इस संग्रह में सुभाष चंद्र बोस, मंगल पाण्डेय,महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु रानी लक्ष्मी बाई, बटुकेश्वर दत्त,प्रफुल्ल चंद्र चाकी, मास्टर सूर्य सेन से लेकर जनपद बस्ती के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों जिसमें अमोढा़ की रानी तलाश कुवरि, राजा जालिम सिंह, राजा शिव गुलाम सिंह, राजा उदय प्रताप नारायण सिंह, इंद्रासन सिंह तक की पेंटिंग शामिल है चंद्र प्रकाश चौधरी इन चित्रों के माध्यम से युवाओं को प्रेरित करने का प्रयास कर रहे हैं, चन्द्र प्रकाश ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर बना चुके हैं और अनेकों चित्र श्रृंखलाओं का भी सृजन किया है,चन्द्र प्रकाश समय-समय पर अनेकों समसामयिक विषयों जैसे सड़क सुरक्षा, नारी शोषण, बेटी बचाओ, नशा मुक्ति, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, मोबाइल की लत के दुष्प्रभाव विषयों में उत्कृष्ट चित्रांकन करके समाज को जागरूक करने का कार्य करते रहते हैं, चन्द्र प्रकाश को उनकी कला कुशलता के लिए देश व प्रदेश के अनेकों संस्थाओं द्वारा राष्ट्रीय पटल सम्मानित किया जा चुका है।