विचार परक हिंदी दैनिक
बस्ती 10 नवम्बर , जिले में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के परसपुरा गांव निवासी राकेश राना ने ड्रीम 11 से एक करोड़ रूपये जीत कर रातो-रात करोड़ पति बन गए है , करोड़ पति बनने के लिए राकेश 1 लाख 95 हजार रुपया हार भी चुके हैं।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के परसपुरा गांव निवासी राकेश राना ने बताया कि शनिवार को श्री लंका और न्यूजी लैंड का 20-20 मैच था जिसमे हमने ड्रीम 11 पर 49 रूपया लगाया था जिसके तहत मैनें ये गेम जीत लिया और मेरे खाते मे 1 करोड़ रूपया आ गया सरकारी कर कटने के बाद मुझे 70 लाख रूपया मिल गया है। ये खेल मैं लगभग तीन वर्षों से खेल रहा हूं जिसमे मैं लगभग 1 लाख 95 हजार रुपया हार चुका हूं ,70 लाख रूपये से मैं अपने सपने को पूरा करूंगा।
उन्होने बताया कि मैं एक प्राइवेट होटल मे लगभग 14 वर्षों से मैनेजर के रूप मे कार्य करता हूं ड्रीम 11 का गेम अक्सर खेला करता हूं कई बार एक हजार 2 हजार रूपये जीत चुका हूं लेकिन आज जैसे ही मेरे मोबाइल पर 1 करोड़ रूपये का मैसेज आया तुरन्त मैं खुशी से झूम उठा इस जीत का सारा श्रेय होटल के डारेक्टर अजय चौधरी और तबरेज आलम को जाता है