ग्रेटर नोएडा , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ग्रेटर नोएडा पहुंच चुके हैं। वो यहां एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम 11 से 13 सितंबर तक चलेगा। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। इसको लेकर गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।
कई वीवीआईपी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने सुचारू और सुदृढ़ यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और कार्यक्रम स्थल के आसपास की सड़कों पर भारी मालवाहक और हल्के मालवाहकों को प्रतिबंधित कर दिया है। सुपरपावर अमेरिका में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव के दोनों उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच आज पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई। ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार हैं, जबकि कमला हैरिस डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हैं। ABC न्यूज की इस प्रेसिडेंशियल डिबेट में ट्रंप ने जहां इजराइल-हमास और रूस-यूक्रेन युद्ध को बाइडेन सरकार की नाकामयाबी का नतीजा बताया तो वहीं कमला हैरिस ने अबॉर्शन जैसे मुद्दों का जिक्र कर पलटवार किया।