रविवार की खबरो से हो जाईये अपडेट,एक क्लिक में पढ़े

बस्ती में सड़क दुर्घटना में दो की मौत , एक घायल

बस्ती 17 नवंबर , जिले में रविवार की देर शाम को नगर थाना क्षेत्र के गोटवा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहन ने मोटर साईकिल सवार को टक्कर मार दिया जिससे उस पर सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई है तथा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।
रविवार को पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि जिले के रुधौली से कप्तानगंज थाना क्षेत्र के तेलियाडीह बारात में शामिल होने के लिए मोटर साईकिल से शिवा (22) निवासी ग्राम पगारे थाना गौर, राहुल (21) निवासी रघुनाथपुर थाना रुधौली तथा विनय कुमार (24) निवासी हरदौनी थाना खोड़ारे जनपद गोंडा जा रहे थे बस्ती अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोटवा के समीप ही पहुंचे थे तभी मोटर साईकिल अनियंत्रित होकर दूसरे लेन पर पहुंच गई जहां पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे मौके पर ही शिवा और राहुल की मौत हो गई है जबकि विनय गंभीर रूप से घायल हो गया है।जिसको इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है।

………………………………….

पुण्य तिथि पर याद किये गये बालासाहेब ठाकरे
संवाददाता
बस्ती, शिव सेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे को उनके पुण्य तिथि पर याद किया गया। शिवसेना जिला प्रमुख प्रमोद पाण्डेय के संयोजन में रविवार को सुगर मिल
परिसर में स्थित शिविर कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने बालासाहेब ठाकरे के चित्र पर पुष्पार्चन कर उन्हें नमन् किया।
शिवसेना जिला प्रमुख प्रमोद पाण्डेय ने कहा कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं का नारा देने वाले स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे का योगदान सदैव याद किया जायेगा। बाला साहब
करीब 46 वर्षों तक सार्वजनिक जीवन में रहे। न तो उन्होंने कभी कोई चुनाव लड़ा, न ही कोई राजनीतिक पद स्वीकार किया, फिर भी महाराष्ट्र की राजनीति में अहम
भूमिका निभाते रहे. उनके विचार सदैव लोगों को प्रेरणा देंगे।
पुण्य तिथि पर बालासाहेब ठाकरे को नमन् करने वालों में मुख्य रूप से इन्द्रपाल प्रजापति, राम प्रकाश गौतम रामसजीवन चैधरी, विजय गुपता, विकास चैधरी, अजय चैधरी, चंचल सिंह, भवानी सेना जिला प्रमुख चन्द्रावती, बलराम प्रजापति, सुनीता, प्रभावती, फूलमती, मालती देवी, गीता देवी, प्रभावती देवी, लक्ष्मी आदि शामिल रहे।
—————————————
बस्ती मैराथन दौड़ का हुआ सफल आयोजन
संवाददाता
बस्ती, नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ द्वारा हर वर्ष आयोजित होने वाले बस्ती मैराथन दौड़ का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ। उत्तर प्रदेश गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश
शुक्ल ने हरी झण्डी दिखाकर धावकों को रवाना किया। स्वच्छ बस्ती, नशामुक्त बस्ती, स्वस्थ बस्ती को समर्पित इस मैराथन दौड़ में 2762 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
जिनमें 1934 बालक और 828 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।
6 किलोमीटर दौड़ की प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में पहला स्थान अम्बेडकरनगर के प्रिंस राज यादव , पुरुष वर्ग में दूसरा स्थान अयोध्या के राकेश यादव , पुरुष वर्ग में
तीसरा स्थान बस्ती के शिवसागर । महिला वर्ग में पहला स्थान मिर्जापुर से आकांक्षा सिंह , महिला वर्ग में दूसरा स्थान कुशीनगर से पूनम निषाद, महिला वर्ग में तीसरा स्थान बस्ती से मान्या को मिला।
इस प्रतियोगिता में विद्यालयी प्रतिभागियों में बालक वर्ग में पहला स्थान अम्बेडकरनगर के विशाल शर्मा, बालक वर्ग में दूसरा स्थान बस्ती से आलोक कुमार , बालक वर्ग में तीसरा स्थान बस्ती से अंकुर व बालिका वर्ग में पहला स्थान रायबरेली से मुस्कान यादव , बालिका वर्ग में दूसरा स्थान बस्ती से अरुणिका सिंहः , बालिका वर्ग में तीसरा स्थान बस्ती से काजल को मिला। विनय गिरी,धीरज कुमार,अरुण कुमार, आकांक्षा सिंह,अल्फिया खातून, अक्षिता ओझा, विपिन निषाद, दयनाथ निषाद, मनमोहन ,सिमोन बेगम ,ज्योति गुप्ता, और सोनम को सांत्वना पुरस्कार मिला।
कार्यक्रम में उपस्थित उत्तर प्रदेश गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ल ने कहा, बस्ती मैराथन का आयोजन समाज में स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का एक उत्कृष्ट प्रयास है। नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ का यह योगदान सराहनीय है और इससे समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा।
पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने कहा, बस्ती मैराथन जैसे आयोजनों से युवाओं में उत्साह और प्रेरणा का संचार होता है। स्वस्थ और नशामुक्त समाज की स्थापना के
लिए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता है।
राजमाता रानी आशिमा सिंह ने कहा, स्वच्छता और स्वास्थ्य की दिशा में यह कदम बस्ती के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। मैं इस आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को बधाई देती हूँ।
राजेंद्र नाथ तिवारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ का यह प्रयास बस्ती के युवाओं को संगठित कर एक सकारात्मक दिशा देने का काम
कर रहा है। इस मैराथन में भाग लेकर युवा समाज को स्वस्थ और नशामुक्त बनाने का संदेश दे रहे हैं।
युवा नेता हर्षवर्धन ने कहा, बस्ती मैराथन एक ऐसा मंच है, जो युवाओं को एकजुट कर उन्हें समाज सुधार में भाग लेने का अवसर प्रदान करता है। मुझे गर्व है कि इस
आयोजन का हिस्सा बना हूँ।
महिला मोर्चा अध्यक्ष रोली सिंह ने कहा, महिलाओं की सक्रिय भागीदारी देखकर बहुत खुशी हुई। यह आयोजन महिलाओं के आत्मविश्वास और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने का
एक आदर्श उदाहरण है।
समाजसेवी व विधायक प्रतिनिधि सरोज बाबा ने कहा कि यह कार्यक्रम बस्ती की पहचान बन चुका है और यह कार्यक्रम अब बस्ती के लोगों ने अपना लिया है।
नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के अध्यक्ष भावेष पाण्डेय ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, मैं इस आयोजन में शामिल सभी गणमान्य अतिथियों, प्रतिभागियों, और समर्पित वॉलंटियर्स का दिल से आभार व्यक्त करता हूँ। यह आयोजन आपकी प्रतिबद्धता और सहयोग के बिना संभव नहीं था। नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ बस्ती को स्वच्छ, स्वस्थ और नशामुक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा। आपका सहयोग हमें इस दिशा में और भी अधिक प्रेरित करता है।
प्रमुख रूप से मुख्य चिकित्साधिकारी, डॉ० आशीष नारायण तिवारी, पवन कसौधन, दिवाकर मिश्र, अंकुर वर्मा, अभय पाल, दयाशंकर मिश्र, जेपी तिवारी, रामनुजेंद्र पाण्डेय,
स्तुति सिंह, प्रत्युष विक्रम सिंह, राजेश पाल चैधरी, सत्येंद्र शुक्ल जिप्पी, नितेश शर्मा, सुखराम गौड़, हरिकृष्ण त्रिपाठी, आदित्य श्रीवास्तव, राजेश चित्रगुप्त, आनंद पाण्डेय,
गजेंद्र गहमरी, संगीता यादव, आनंद गौरव शुक्ल, सचिन सिंह, आयुष चैहान, मनीष पाण्डेय आदि गणमान्य उपस्थित रहे।
वॉलंटियर्स के रूप में प्रिंस मिश्र (जिला संयोजक), ओमकार चैधरी (कार्यक्रम संयोजक), नवीन त्रिपाठी, सुनील यादव, राम प्रताप सिंह, हेमंत पाण्डेय, आशुतोष सिंह, रितिकेश
सहाय, शुभम शुक्ला, अरुण पांडेय, सुरेंद्र चैधरी, अमित राय, सुधांशु पांडेय, हिमांशु सोनी, काजी फरजान, रत्नेश विश्वकर्मा, अभिषेक ओझा, शाश्वत श्रीवास्तव, अंकिता शुक्ला, अनामिका सिंह, आशुतोष श्रीवास्तव , सुलभ पाल, रुद्र आदर्श पाण्डेय, अमित पांडेय, ऋतिक, उत्तम दुबे, साहिल चैधरी, योगेंद्र शुक्ल आदि लोगों ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
शिव मंदिर कंपनी बाग पर रामविनय पाण्डेय, जयेश सिंह मुन्ना, रविंद्रनाथ तिवारीजी, रणदीप माथुर और रोडवेज पर सुलभ पाल के नेतृत्व में अभिषेक चैधरी, शिवम वर्मा,
समेन्द्र चैधरी, प्रशांत शर्मा, हर्षदीप शुक्ल, आशीष पाण्डेय, संजय चैधरी आदि ने मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी संभाली।
————————————–
डीएम से अधूरे सड़क निर्माण कार्य को पूरा कराने की मांग
संवाददाता
बस्ती , नगर पालिका के वार्ड संख्या 17 पुराना डाक खाना पटवा स्कूल के पीछे डूडा द्वारा सुमन के मकान से राजेश सिंह के मकान तक इण्टर लांकिग और सड़क निर्माण
का बोर्ड लगा दिया गया है किन्तु ठेकेदार द्वारा कार्य पूरा नहीं किया गया। सुमन के मकान से वंदना के मकान तक 20 मीटर बनाकर छोड़ दिया गया । 110 मीटर का
कार्य नहीं कराया गया। मनोज कुमार एवं अन्य मोहल्ला वासियों ने जिलाधिकारी एवं सम्बंधित विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र देकर इण्टर लांकिग सड़क का निर्माण
पूरा कराये जाने की मांग किया है। नागरिकों ने अपने पैसे से मिट्टी की पटाई करायी और सड़क निर्माण का इंतजार कर रहे हैं। लोगों के घरों का पानी दूसरे के प्लाट में
बहता है जिससे आये दिन समस्या पैदा होती है।
नागरिकांें ने बताया कि बोर्ड लगवाकर अधूरा कार्य कराते हुये ठेकेदार ने चुप्पी साध लिया। मोहल्ले के घनश्याम सिंह, वंदना पाठक, रीना जायसवाल, राम बहादुर सिंह,
प्रशान्त बरगाह आदि ने मांग किया है कि अधूरे निर्माण कार्य को पूरा कराया जाय।
—————————————-
सेवा निवृत्त कर्मचारी एसोसिएशन की बैठक में गूंजा राशिकरण की कटौती बंद किये जाने, शासनादेश जारी करने का मुद्दा
संवाददाता
बस्ती, रविवार को सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसिएशन के कोर कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर उपाध्याय की अध्यक्षता में कलेक्टेªट स्थित पेेंशनर कक्ष में सम्पन्न हुई। संचालन जिला मंत्री उदय प्रताप पाल ने किया। बैठक में पेंशन से राशिकरण की कटौती 10 वर्ष पर बंद करने हेतु शासनादेश जारी न किये न जाने का मुद्दा
छाया रहा। निर्णय लिया गया कि यदि मांगे न मानी गई तो सेवा निवृत्त कर्मचारी एसोसिएशन द्वारा 22 नवम्बर को समूचे प्रदेश में धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को ज्ञापन भेजा जायेगा।
बैठक को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर उपाध्याय ने बताया कि एसोसिएशन लगातार सेवानिवृत्त कर्मचारियों के हितों के लिये संघर्ष कर रहा है। बैठक में राशिकृत पेंशन की वसूली 10 वर्ष बाद न किये जाने, उम्र 65, 70 और 75 वर्ष पर 5, 10, 15 प्रतिशत पेेंशन में बढोत्तरी, रेलवे किराये में वरिष्ठ नागरिकोें के लिये छूट बहाल
किये जाने आदि का मुद्दा छाया रहा। निर्णय लिया गया कि मांगे न मानी गई तो संघर्ष तेज किया जायेगा।
जिला मंत्री उदय प्रताप पाल ने कहा कि एसोसिएशन द्वारा पेंशनर्स दिवस में समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया था। निश्चित रूप से इसके सकारात्मक परिणाम सामने
आयेेंगे। पेंशनरों की समस्याओं के निस्तारण के लिये एसोसिएशन लगातार संघर्षशील है। उन्होने 50 प्रतिशत से अधिक मंहगाई होने पर उसे पेंशन में मर्जर कर अनुषांगिक
लाभ दिये जाने पर जोर दिया । बैठक में शासनादेश के अनुसार पेेंन्शनर्स कक्ष में सुविधा उपलब्ध कराये जाने की मांग किया गया।
बैठक को चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, सुरेशधर दूबे, प्रेमशंकर लाल, ई. रामचन्द्र शुक्ल, सुरेन्द्रनाथ उपाध्याय, मुनीशचन्द्र श्रीवास्तव, ई. देवी प्रसाद शुक्ल, रामधीरज यादव आदि ने पेंशनरों की समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये अधिकारों के लिये संघर्ष का आवाहन किया।
यह जानकारी देते हुये एसोसिएशन के सह मीडिया प्रभारी सुरेन्द्रनाथ उपाध्याय ने बताया कि बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं पर बैठक में बिन्दुवार विचार
विमर्श किया गया।
बैठक में राधेश्याम तिवारी, श्रीगोपाल त्रिपाठी, देवनरायन प्रजापति, प्रेमप्रकाश मिश्र, जयनाथ सिंह, डा. अंगिरा प्रसाद, ओम प्रकाश मिश्र, छोटेलाल यादव, सुरेशधर दूबे,
शीतल प्रसाद पाण्डेय, दिनेश चन्द्र पाण्डेय, मनोज कुमार श्रीवास्तव, डा. नरेन्द्र उपाध्याय, धर्म प्रकाश उपाध्याय, सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, शिवचन्द्र मिश्र, परमेश्वरी दयाल सिंह, जंग बहादुर, राम यज्ञ, अमरनाथ सिंह, राम प्रसाद त्रिपाठी आदि शामिल रहे।
————————————–
राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में राष्ट्रीय गीतों की बयार, काशी प्रान्त की टीम रही अव्वल
संवाददाता
बस्ती, जिले के हार्दिया चैराहे पर स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल के परिसर में रविवार को भारत विकास परिषद की क्षेत्र स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
जिसमें काशी प्रान्त की टीम अव्वल रही। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अशोक जान्हवी प्रसाद और अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय समन्वयक गजेन्द्र सिंह संधू ने पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया। गोरक्ष प्रांत के अध्यक्ष कैलाश नाथ दूबे और आयोजन समिति के अध्यक्ष अखिलेश दूबे के नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत किया गया। उत्तर मध्य क्षेत्र – 2 के सभी प्रांत की टीमों ने अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रस्तुति दी। निर्णायक मंडल के सदस्यों प्रयागराज के विवेक, लखनऊ की रंजना अग्रहरि और काशी के हनुमान प्रसाद गुप्ता द्वारा परिणाम घोषित किया। जिसमें काशी प्रान्त की सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल वाराणसी की टीम प्रथम, अवध प्रान्त की सेठ एमआर जयपुरिया लखनऊ की टीम द्वितीय तथा गोरक्ष प्रांत की जेपी इंटरमीडिएट कॉलेज कुशीनगर की टीम तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर हौसला बढ़ाया गया साथ ही विजेता टीमों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अशोक जान्हवी प्रसाद ने कहा कि देश के प्रति लोग जितना ज्यादा समर्पित होंगे उतना ही ज्यादा देश सशक्त और मजबूत होगा। भारत विकास परिषद का राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता उसकी
एक कड़ी है। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गजेन्द्र सिंह संधू ने कहा कि हम सभी को भारत को जानना और समझना आवश्यक है। भारत विकास परिषद का उद्देश्य
भारतीय समाज का सर्वांगीण विकास करना है। इस विकास में सामाजिक, सांस्कृतिक, नैतिक, राष्ट्रीय एवं आध्यात्मिक सभी प्रकार का विकास समाहित है। इस हेतु परिषद सेवा एवं संस्कार द्वारा हर वर्ग लोगों के उत्थान के निरन्तर कार्य कर रहा है। कार्यक्रम को क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकेश जैन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री विक्रांत खंडेलवाल ने भी संबोधित किया। संचालन सुनील सिन्हा और सुनिशा श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर भारत भूषण जुनेजा, नवीन श्रीवास्तव, पवन अग्रवाल, सुनील कुमार सिंह, निशा जायसवाल, डॉ आर पी शुक्ल, डॉ डी. के. गुप्ता, डॉ दम्पत्ति सिंह, विनय
पाण्डेय, अंकित मोदी, अनुराग शुक्ल, भृगुनाथ त्रिपाठी, प्रमोद तिवारी, अशीष श्रीवास्तव, डॉ कृष्ण कुमार प्रजापति, सन्तोष कुमार शुक्ल, रवीश मिश्र, नगर पालिका अध्य्क्ष
प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, पवन कसौधन, दिनेश सिंह राना, प्रेम शंकर ओझा, शैल शुक्ल, कुलदीप सिंह, विवेक कान्त पाण्डेय, वेद प्रकाश मिश्र, सुशील मिश्र, राजमाता आशिमा
सिंह, नीलम सिंह, डॉ निधि, अतुल चित्रगुप्त, सत्य प्रकाश पांडेय, मनीष सिंह, सहदेव दूबे, उमंग शुक्ल, श्याम जी चैधरी, रघुवर पांडेय, बब्बन पांडेय, अविनाश श्रीवास्तव, राम
कमल सिंह, राजेश चित्रगुप्त, बीरेन्द्र पांडेय, अंश श्रीवास्तव, कर्नल के सी मिश्र, अंजना श्रीवास्तव, विनोद उपाध्याय, आदि उपस्थित रहे।

…………………………………

ललितपुर में ट्रेन की चपेट में आने से ड्यूटी पर तैनात ट्रेक मैन की मौत
ललितपुर 17 नवंबर , ललितपुर मे रविवार को ट्रेन की चपेट में आने से ट्रेक मैंन की मौत हो गई। राजस्थान प्रान्त के जनपद करोली अंतर्गत थाना नानादोती के ग्राम बरदाला निवासी कैलाश 55 वर्ष पुत्र प्रभुदयाल की झांसी बीना रेल लाइन पर स्थित रेलबे स्टेशन धोर्रा पर तैनात था व उसकी रेल पटरी पर कार्य करते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई, जब वहाँ से निकल रहे राहगीरों ने उसका शव गेट नंबर 319 के पास पड़ा देखा तो सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक ट्रैकमैन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर उसके परिजनों को सूचना दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top