विचार परक
बस्ती , जिले के पुरानी बस्ती थाने की पुलिस द्वारा रविवार को चोरी के माल सहित चार चोरों को गिरफ्तार किया गया है।
थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि लखनौर शुगर मिल से ट्रेलर पर लदे लोहे के वॉल को चोरी करने वाले 4 अभियुक्त साकेत , हरीश निवासी ग्राम लखनौर शुगर मिल थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती, रिंकू , अशफाक निवासी ग्राम घरसोहिया थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती को प्लास्टिक काम्प्लेक्स क्षेत्र में दिनेश कबाड़ी की दुकान के समीप से गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 70 हजार रुपए की लोहे की दो वाल तथा एक आटो रिक्शा बरामद किया गया है, चारों वितरण के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेज दिया गया है। इन लोगों के विरुद्ध जांच पड़ताल करके गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।