विचार परक हिंदी दैनिक
डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर) ,विकास खंड में सोमवार को ग्राम रोजगार सेवक (पंचायत मित्र) वेलफेयर एसोसिएशन के संगठन से रोजगार सेवकों के हुए चुनाव में कुलदीप कुमार सोनी अध्यक्ष,महामंत्री प्रदीप कुमार चौधरी,मनोज सिद्धार्थ उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष जुनैद अहमद, मीडिया प्रभारी मोहम्मद शाहिद को चुना गया।
बताते चले की ग्राम रोजगार सेवक पंचायत मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कुलदीप द्विवेदी के दिशा निर्देश पर चुनाव प्रभारी के बनाए गए सदानंद यादव सह चुनाव प्रभारी अखिलेश मौर्या के देखरेख में विकासखंड में तैनात 102 रोजगार सेवक में 96 लोगों में अपने मतों का प्रयोग किया जिसमें बनाए गए चुनाव प्रभारी द्वारा घोषणा किया गया कि दोपहर 1:00 बजे तक मतदान कराया जाएगा उसके तुरंत बाद मतगणना की घोषणा की जाएगी। मौजूद सभी रोजगार सेवकों ने पूर्ण रुप से सहमति जताते हुए चुनाव प्रभारी द्वारा दिए गए निर्णय का स्वागत किया तथा आगे की प्रक्रिया में अपना सहयोग प्रदान किया अध्यक्ष प्रत्याशी के रूप में कुलदीप कुमार सोनी, महामंत्री प्रदीप चौधरी के लिए प्रयोग किया। जबकि उपाध्यक्ष पद पर मनोज सिद्धार्थ, कोषाध्यक्ष पद के लिए जुनैद अहमद मीडिया प्रभारी के लिए मोहम्मद शाहिद को निर्विरोध निर्वाचित किया गया।
इस मौके पर जुग्गीलाल, हेलाल रिजवी, राजकुमार,राजू चौधरी, कपिल देव,कृष्ण देव,आलोक सोनी, घनश्याम,ओम प्रकाश,प्रेम कुमार,अब्दुल बासित, रामप्रसाद, गुलाब चंद, संतोष मौर्य बाबुल्लाह, मुनीजर, कुसुम,सावित्री,मधुबाला मिश्रा,नजमा, सुनीता शुक्ला, सुरक्षा यादव, चंद्रकला, सरोज कुमारी,काजी कुद्दूशिया बेगम अन्य रोजगार सेवक साथी भी मौजूद रहे।कुलदीप सोनी 59वोट अमरेश यादव जी 37 वोट प्रदीप कुमार चौधरी 77 वोट और उमाकांत वर्मा 19 वोट मिला।