भाजपा में कार्यकर्ता ही सर्वोपरि- जगदीश शुक्ल
संवाददाता
बस्ती, भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे संगठन पर्व के अंतर्गत साउँघाट मंडल अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कार्यशाला का आयोजन मंडल अध्यक्ष इंद्रजीत चैहान की अध्यक्षता में सोमवार को कड़र शिव मंदिर पर किया गया। कार्यशाला में सर्वसम्मति से मंडल अध्यक्ष पद के लिए नाम का चयन कर जिला कार्यसमिति को भेजा गया। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा साउँघाट मण्डल चुनाव अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कहा कि मंडल स्तर का चुनाव शुरू है जबकि बूथ स्तर पर समितियों का गठन सम्पन्न हो चुका है। कहा कि भाजपा में कार्यकर्ता ही सर्वोपरि है। भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो निचले स्तर से लेकर ऊपर तक पारदर्शी ढंग से सांगठनिक चुनाव कराती है। एक छोटे से छोटा कार्यकर्ता भी राष्ट्रीय स्तर का पदाधिकारी बन सकता है। क्षेत्रीय मंत्री राजेश पाल चैधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी वर्षों में होने वाले पंचायत से लेकर विधानसभा और लोकसभा तक के चुनाव में सरकार बनाने के लिए अभी से कार्यकर्ता कमर कस लें। कहा कि पार्टी जिसको जो जिम्मेदारी दे रही है सभी लोग निष्ठा से उसका निर्वहन करें। पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य शिवपूजन राजभर ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ हैं इसलिए वह पूरी लगन से पार्टी की सेवा करें। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बांग्लादेश सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए भारत सरकार से प्रभावी कार्यवाही की मांग किया।
इस अवसर पर उदयशंकर पाण्डेय, चंद्रमणि पाठक, बच्चा लाल चैधरी, सत्यपाल यादव, धर्मराज गुप्ता, विनय यादव, सूर्य प्रकाश शुक्ल, महेश कुमार गोस्वामी, अवनीश सिंह, अनिल पाण्डेय, राकेश श्रीवास्तव, कार्मेंद्र चैहान, रमारिका पाण्डेय, ब्रह्मदेव गुप्त, नितेश सिंह, धर्मेंद्र चैधरी, इन्द्रैण मिश्र, लालमन प्रसाद, प्रमोद चैधरी, रमेश श्रीवास्तव, प्रेम प्रकाश सहित सैकड़ों प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
—————————————
किसानों के हित में उर्वरक की उपलब्धता ससमय सुनिश्चित की जाय-गजेन्द्र मणि त्रिपाठी
संवाददाता
बस्ती, जनपद सिंचाई बन्धु की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपाध्यक्ष गजेन्द्र मणि त्रिपाठी ने कहा कि किसानों के हित में खाद, बीज के मूल्यों को नियंत्रित किया जाय तथा उर्वरक की उपलब्धता ससमय सुनिश्चित की जाय। विकास भवन सभागार मे आयोजित बैठक में उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी दशा में किसानों को समय से उर्वरक उपलब्ध कराना शासन की स्पष्ट मंशा है, इसमें शिथिलता से आम जनमानस में गलत संदेश जाता है। इसके लिए अधिकारीगण तत्परता से कार्य करें, जिससे शासन की नीतियों के अनुरूप किसानों को लाभ मिलें।
बैठक में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी.एस. के निर्देश पर संबंधित विभागों की कार्यानुपालन आख्या नोडल अधिशासी अभियन्ता सिंचाई राकेश कुमार गौतम द्वारा प्राप्त की गयी और यह बताया गया कि संबंधित विभागों ने आख्या/प्राप्त सूची के अनुसार मानक के अनुरूप कार्य कराया है। सीडीओ ने अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई को बोरिंग पाईप की टेस्टिंग रिपोर्ट मंगाये जाने का निर्देश दिया है और कहा है कि सत्यापन मानकों की सूची अगली बैठक में अवश्य उपलब्ध करायें। समीक्षा में उन्होने पाया कि टेस्टिंग के लिए 14 सैम्पल लैब को भेंजे गये है।
सरयू नहर खण्ड अयोध्या के जेई राज नारायण त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में 78 किमी. नहरों पर कार्य कराया गया है। रोस्टर सूची के अनुसार शीघ्र ही पानी उपलब्ध कराया जायेंगा। अधिशासी अभियन्ता विद्युत खण्ड द्वितीय रामनरेश ने बताया कि विद्युत दोष से वर्तमान में दो नलकूप खराब है, जो शीघ्र की संचालित करा दिये जायेंगे। विधायक प्रतिनिधि सदर मो. सलीम ने शिकायतकर्ता त्रिभुवन नाम के व्यक्ति का बिना कनेक्शन के विद्युत बिल जारी होने की जानकारी दी।
अधिशासी अभियन्ता ने इसको ठीक कराये जाने का पूर्ण आश्वासन दिया।
उद्यान निरीक्षक भानुप्रताप त्रिपाठी ने बताया कि पीडीएसी योजना में 1957 के सापेक्ष लगभग 500 हे0 का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। किसानों के लिए 20एच.पी. तक के टैªक्टर 5 किसानों का नाम स्वीकृत हो चुका है तथा औद्यानिक सब्जी की खेती के लिए 125 हे0 का लक्ष्य है, जिसमें किसानों को बीज, खाद तथा कैरेट किसानों को विभाग द्वारा अनुदान पर पंजीकरण कराने पर दिया जाता है। सांसद/विधायक प्रतिनिधि कप्तानगंज गुलाब चन्द्र सोनकर ने जिले में गन्ना तौल के बारे में पूछताछ किया। इस संबंध में जिला गन्नाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि कही भी घटतौली की कोई शिकायत नही प्राप्त हुयी है, मेरे द्वारा स्वयं क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है।
बैठक में विधायक महादेवा प्रतिनिधि फूलचन्द्र श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी बी.आर. मौर्य, रामहरीश, परविन्द सिंह, शिवचरन, अजय शंकर, प्रिन्श वर्मा, कुलदीप मौर्या, सत्येन्द्र कुमार विश्वकर्मा, बलिकरन चैहान, हरिश्चन्द्र उपाश्याय तथा दुर्गेश कुमार उपस्थित रहें।
—————————————-
मण्डलायुक्त आज करेंगे मतदाता पंजीकरण केन्द्र का निरीक्षण
संवाददाता
बस्ती, निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यो का मण्डलायुक्त, रोल प्रेक्षक अखिलेश सिंह द्वारा जनपद बस्ती में द्वितीय भ्रमण 17 दिसम्बर मंगलवार को प्रातः 11.00 बजे प्रत्येक विधानसभा के मतदाता पंजीकरण केन्द्र का निरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित है।
—————————————
खादी तथा ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी का आयोजन 20 दिसम्बर से 03 जनवरी तक
संवाददाता
बस्ती, वित्तीय वर्ष 2024-25 में मण्डल स्तरीय खादी तथा ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी का वृहद आयोजन 20 दिसम्बर 2024 से 03 जनवरी 2025 तक राजकीय इण्टर कालेज परिसर में किया जायेंगा। उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने जिला ग्रामोद्योग अधिकारी पी.एन. सिंह को निर्देशित किया है कि प्रदर्शनी स्थल की साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, प्रदर्शनी का प्रचार-प्रसार तथा प्रदर्शनी के आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था हेतु संबंधित विभागों से सम्पर्क व समन्वय स्थापित कर आवश्यक व्यवस्थाए कराना सुनिश्चित करें।
————————————-
राष्ट्रीय कवि सम्मेलन- अब तो अपने लोगों से ही न जाने क्योें डर लगता है
संवाददाता
बस्ती, प्रेस क्लब सभागार में साहित्यिक संस्था शव्द सुमन द्वारा वरिष्ठ साहित्यकार डा. त्रिभुवन प्रसाद मिश्र कृत ‘ रामामृत काव्य संकलन का लोकार्पण किया गया। इसी क्रम में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन के साथ ही विशिष्ठ जनों को उनके योगदान के लिये सम्मानित किया गया।
प्रसिद्ध कवि महेश प्रताप श्रीवास्तव ने बतौर मुख्य अतिथि ने कहा कि ‘‘ रामामृत काव्य संकलन’ मर्यादा के राम पर केन्द्रित श्रेष्ठतम रचना है जिसे डा. त्रिभुवन प्रसाद मिश्र ने अपनी अनुभूतियों के साथ जिया है। यह कृति नई पीढी को परिवार, समाज को श्रीराम चरित के महत्व से परिचित करायेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये वरिष्ठ साहित्यकार डा. रामनरेश सिंह मंजुल ने कहा कि शव्द सुमन की पहल सराहनीय है। डा. राम कृष्ण लाल जगमग राष्ट्रीय कवि सम्मेलनोें के साथ ही अपने जड़ो से जुड़े हैं और नई पौध को ऊर्जा दे रहे हैं। प्रदीप चन्द्र पाण्डेय, डा. सत्यव्रत, डा. सुशील सिंह, डा. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ ने कहा कि साहित्यिक आयोजन आज की आवश्यकता है जिससे नई पीढी संवेदनशील होने के साथ ही अपने समाज के सत्य को समझ सके। डा. वी.के. वर्मा और अंकुर वर्मा ने कहा कि रामामृत काव्य संकलन कालजयी साबित होगी। वक्ताओं ने डा. त्रिभुवन प्रसाद मिश्र कृत ‘ रामामृत काव्य संकलन के विविध पक्षों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
डा. त्रिभुवन प्रसाद मिश्र ने कहा कि उन्होने अपने राम को जिस तरह से समझा गुरू कृपा से उसे स्वर दिया।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में वरिष्ठ साहित्यकार डा. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ के संचालन में आयोजित कवि सम्मेलन में जन कवि जमुना प्रसाद उपाध्याय ने यूं कहा- नदी के घाट पर भी यदि सियासी लोग बस जाये, तो प्यासे ओठ, एक-एक बूंद पानी को तरस जायें, गनीमत है कि मौसम पर हुकुमत चल नहीं सकती, नही तो सारे बादल उनके खेतोें में बरस जायें’ सुनाकर राजनीति पर करारा व्यंग्य किया। डा. ज्ञानेन्द्र द्विवेदी ‘दीपक’ ने कुछ यूं कहा ‘ ऐ अब्र हमें तू बार-बार सैलाब की धमकी देता है, हम तो दरिया की छाती पर तरबूज की खेती करते हैं, सुनाकर वातावरण को नई ऊर्जा दी। डा. हेमा पाण्डेय की रचना ‘ पग महावर लगाया तुम्हारे लिये, रूप मैंने सजाया तुम्हारे लिये, सात जन्मों तलक तुम हमारे रहो, चांद को
जल चढाया तुम्हारे लिये, सुनाकर प्रेम गीत को नया स्वर दिया। छंद विधा के श्रेष्ठ रचनाकर सतीश आर्य ने कुछ यूं सुनाया ‘ जब-जब अपराधिनी सिया को त्यागते हैं राम, तब-तब पनाह देती है एक झोपड़ी, सुनाकर कवि सम्मेलन को नई ऊचाई दी। महेश प्रताप श्रीवास्तव की पंक्तियां‘ बात ये है नहीं कि लोग लड़ाते हैं हमें, बात ये है कि हम आपस में लड़ते क्यों है’ को श्रोताओं ने सराहा। डा. वी.के. वर्मा ने कुछ यूं कहा ‘ जयचंद एक मर गया तो क्या हुआ वर्मा, अब भी हमारे देश में जयचंद बहुत है, सुनाकर वाव वाही लूटी। विनोद उपाध्याय ‘हर्षित’ की रचना ‘ इतनी दरिया में रवानी है अभी, प्यास मुद्दत की बुझानी है अभी’ को श्रोताओं ने सराहा। संचालन कर रहे डा. राम कृष्ण लाल जगमग ने यूं कहा ‘ भारी-भारी सर लगता है, घर भी अब बेघर लगता है, अब तो अपने लोगों से ही न जाने क्योें डर लगता है, सुनाकर चिन्तन की धारा को स्वर दिया।
इसी कड़ी में प्रतिभा गुप्ता, डा. वेद प्रकाश मणि, डा. अर्चना श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव ‘अश्क’, डा. अफजल हुसेन अफजल, जगदम्बा प्रसाद भावुक, दीपक सिंह प्रेमी, सागर गोरखपुरी, डा. अजीत श्रीवास्तव ‘राज’ रहमान अली ‘रहमान’ आदित्यराज आदि ने सम सामयिक रचनाओं के माध्यम से वातावरण को सरस बना दिया। इस अवसर पर साहित्यिक संस्था शव्द सुमन द्वारा कवियों और प्रबुद्धजनों अंकुर वर्मा, श्याम प्रकाश शर्मा, स्कन्द शुक्ल, राकेश गिरी, अनुराग श्रीवास्तव, सर्वेश श्रीवास्तव, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, बी.के. मिश्र, विजय मिश्र, प्रतिभा मिश्रा आदि को उनके योगदान के लिये अंग वस्त्र, सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे।
————————————-
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में 50 लाख से ऊपर लागत के निर्माण कार्यों, परियोजनाओं की हुई समीक्षा
संवाददाता
संत कबीर नगर, जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में 50 लाख से उपर की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें, गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए इसे कार्यदायी संस्थाएं पूरी गंभीरता से लें।
उन्होंने समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन परियोजनाओं के निर्माण कार्य हेतु धनराशि प्राप्त हो गई है उन परियोजनाओं का कार्य निश्चित समयावधि के अंतर्गत कार्यदायी संस्थाएं पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिन कार्यों को पूर्ण कराने में बजट की आवश्यकता हो उसके लिए शीघ्र अतिशीघ्र प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजे जिससे कि कार्य में बाधा न उत्पन्न हो व निर्माण कार्य ससमय पूर्ण कराया जा सके। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि जो परियोजनाएं पूर्ण हो गई हैं उनको संबंधित विभाग को हैंड ओवर कर दिया जाए।
इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजय कुमार श्रीवास्वत, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र, ए0डी0एस0टी0ओ0 रवीन्द्र यादव, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
————————————–
वरिष्ठ नागरिकों ने मनाया विजय दिवसः वीर जवानों के शौर्य और बलिदान को किया नमन्
संवाददाता
बस्ती, सोमवार को वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के महामंत्री वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम प्रकाश शर्मा के संयोजन में कलेक्ट्रेट परिसर में विजय दिवस मनाया गया। उन्होने कहा कि 16 दिसंबर का दिन सैनिकों के शौर्य व जज्जे को सलाम करने का दिन है। इसी दिन 1971 में भारतीय सेना की वीरता के आगे पाकिस्तान की सेना ने आत्मसमर्पण किया और बांग्लादेश को आजादी मिली थी। यह युद्ध 13 दिन चला था। 16 दिसंबर 1971 की ऐतिहासिक जीत की खुशी आज भी हर देशवासियों के मन को जोश व उमंग से भर देती है। पूरा देश ऐतिहासिक विजय के नायक रहे भारतीय सेना के वीर जवानों के शौर्य और बलिदान को सलाम कर रहा है। कहा कि इंदिरा गांधी के इस शौर्य के लिये उन्हें सदैव याद किया जायेगा ।
वरिष्ठ चिकित्सक एवं साहित्यकार डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि बंटवारे के समय भारत के दो हिस्सों को पश्चिमी पाकिस्तान और पूर्वी पाकिस्तान के नाम पर अलग कर दिया गया था। बंगाल का बड़ा हिस्सा पूर्वी पाकिस्तान के नाम से जाना जाता था। पश्चिमी पाकिस्तान की हुकूमत पूर्वी पाकिस्तान की जनता के साथ बुरा बर्ताव करती आई। 24 साल तक पूर्वी पाकिस्तान से पश्चिमी पाकिस्तान के अत्याचारों को सहा। भारत ने पूर्वी पाकिस्तान के स्वतंत्रता संग्राम में उनका साथ दिया। युद्ध में भारत की जीत के साथ पूर्वी पाकिस्तान आजाद होकर बाग्लांदेश बना।
कार्यक्रम को बटुकनाथ शुक्ल, बी.के. मिश्र, पं. चन्द्रबली मिश्र, साधूशरण शुक्ल, डा. वाहिद अली सिद्दीकी, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, डाॅ. राम कृष्ण ‘जगमग’ आदित्यराज आशिक आदि ने कहा कि बांग्लादेश को पाकिस्तान से अलग करने लिए हुए इस युद्ध में भारतीय सेना के करीब 4000 जांबाज सैनिक भी शहीद हुए थे जिन्हें देश विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है। मुख्य रूप से सेराज अहमद इदरीसी, दीनानाथ यादव, कृष्ण चन्द्र पाण्डेय, नेबूलाल कन्नौजिया, गणेश प्रसाद, सामईन फारूकी, ब्रम्हानन्द आदि उपस्थित रहे।
———————————–
धूमधाम से मना दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का वार्षिकोत्सव समारोह
अनिल कुमार पाण्डेय
प्रकाश टाइम्स बस्ती
बस्ती, दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, बस्ती में अभिव्यक्ती 2.0 वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों और शिक्षकों की कड़ी मेहनत को सभी ने सराहा।
कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन, पूर्व मुख्य सचिव श्रीमत पाण्डेय, प्रोफेसर नीरजा सिंह, आईएएस एवं चेयरमैन क्क्। उदय प्रताप सिंह, विद्यालय प्रबंधक जेपी सिंह, और राज्य मंत्री महेश शुक्ला ने दीप प्रज्वलन कर किया।
विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें गणेश वंदना, शांति रस, हेरा फेरी, द्रौपदी एक्ट, मल्हारी, ताइक्वांडो, भगवान है कहां, अभिज्ञान शाकुंतलम, आज है संडे, घुमर, नगड़ा, नुक्कड़ नाटक, साइबर क्राइम, मां की ममता, आरंभ है प्रचंड जैसे कार्यक्रम शामिल थे।
कार्यक्रम के दौरान, मुख्य अतिथि आलोक रंजन ने बच्चों को पुस्तकों की उपयोगिता के बारे में बताया और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रोफेसर नीरजा सिंह ने भी बच्चों को पुस्तक पढ़ने और लिखने के फायदों के बारे में बताया और उन्हें मोबाइल फोन के ज्यादा इस्तेमाल से होने वाले नुकसान के बारे में सीख दी।
कार्यक्रम के अंत में, विद्यालय प्रबंधक जेपी सिंह ने सभी मेहमानों का अभिनंदन किया और उन्हें विद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह दिया। कार्यक्रम का समापन वाइस प्रिंसिपल गणेश राम द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर किया गया।
—————————————-
टापटेन माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही किया जाए- दिनेश कुमार पी.
प्रकाश टाइम्स बस्ती
बस्ती, पुलिस उपमहानिरीक्षक दिनेश कुमार पी. ने परिक्षेत्र के तीनों जिलों बस्ती, सिद्धार्थनगर तथा संतकबीर नगर के मानीटरिंग सेल के प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि टापटेन माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए उनके खिलाफ चार्ज फ्रेम कराकर उन्हें सजा दिलाया जाए। आज परिक्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में समीक्षा गोष्ठी के दौरान निर्देश प्रदान करते हुए उन्होंने कहा कि परिक्षेत्र के तीनों जिलों में पैरवी कराकर रैकिंग में सुधार किया जाय गैगेस्टर के लंबित अपराधों में प्रभावी पैरवी कराकर सजा दिलायी जाय
तथा टापटेन चिन्हित माफियाओं के विरूद्ध सभी केसांे में प्रभावी पैरवी करते हुए उनके विरूद्ध चार्ज फ्रेम कराकर यथा शीघ्र सजा करायी जाय। उन्होंने निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि जनपद के तीनों पुलिस अधीक्षकों द्वारा मानीटरिंग सेल की
निगरानी किया जाय और आवश्यक कार्यवाही करने के लिए समय-समय पर निर्देश प्रदान किया जाए।