बदल रहा है मौसम , शीतलहर की संभावना

बस्ती , इस समय दिन के समय धूप निकलने के बावजूद लोगों को ठंड लग रही है. शाम से ठंड में इजाफा होने लगता है. रात में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हालांकि वायुमंडलीय परिवर्तन के कारण इस बार सर्दी की शुरुआत देरी से हुई. पहले नवंबर माह से ही ठंडक होने लगती थी. इस बार दिसंबर के पहले सप्ताह तक दिन व रात का तापमान सामान्य से अधिक रिकॉर्ड किया जा रहा था.
इन जिलों में शीतलहर की संभावना : आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में आज शीतलहर की संभावना है.

इन जिलों में पाला पड़ने का अनुमान : देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बहराइच, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत एवं आसपास इलाकों में पाला (तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस रहना या उससे नीचे जाने से पेड़-पौधों व वस्तुओं पर बर्फ की चादर का नजर आना) पड़ने का अनुमान है।
वरिष्ठ चिकित्सक डा0 रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने बढ़ती ठंड को देखते हुए कहा है कि ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ा पहनना बहुत जरूरी है तथा सर पर टोपी, मुफलर या कोई शाल जरूर रहे जिससे कान में सर्दी न घुसने पाये ठंडक में सुबह नहाते समय सावधानी पूर्वक नहाये और प्रयास ये करें कि ताजा गर्म भोजन करें और बच्चों तथा बुजुर्गो को ठंड से बचाने के लिए घर के अन्दर रखे तथा उन्हें किसी भी प्रकार की कोई बीमारी होने पर तुरन्त चिकित्सक से सलाह लेकर तुरन्त दवा लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top