(विचारपरक प्रतिनिधि द्वारा)
बस्ती 12 दिसम्बर, जनपद के अनन्ता हॉस्पिटल परिसर में गुरूवार को असहाय अथवा निराश्रित रोगियों के सहातार्थ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 32 लोगों ने रक्तदान देकर जीवनदान के कार्यक्रम को सफल बनाया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए राहुल चैधरी ने बताया है कि अक्सर देखा जाता है कि रोगी इलाज कराने के लिए चिकित्सालय आते है उनको रक्त की आवश्यकता पड़ जाती है और उन्हें बहुत परेशानी होती है तब जाके कही रक्त मिल पाता है कभी-कभी ऐसा भी हो जाता है कि रक्त न मिलने से आपरेशन तक टल जाता है इसलिए अनन्ता चिकित्सालय ने ये निर्णय लिया कि रक्तदान शिविर का आयोजन करके रक्तदान कराया जायेगा जिसमें आज 32 लोगों ने रक्तदान करके जीवनदान के कार्यक्रम को एक कदम आगे बढ़ाया है। रक्तदान करने वालों में खुशबू तिवारी, शिव कुमार, राहुल, राम संजीवन, अखिलेश, मोहम्मद आकिब, डा0 सुरवेन्द्र सिंह, अखिलेश, डा0 अजय सहित अन्य लोगों ने रक्तदान किया है।श्री चैधरी ने आमजन मानस से अपील करते हुए कहा है कि रक्तदान जीवनदान है प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए रक्तदान करने से हम दूसरे को जीवनदान करते है।