सोमवार की खबरो से हो जाईये अपडेट,एक क्लिक में पढ़े

जनपद की छवि धूमिल करने को लेकर डीएम से की शिकायत
संवाददाता
बस्ती, नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ द्वारा आयोजित बस्ती मैराथन के दौरान सड़क व्यवस्था को लेकर बड़ी चूक सामने आई है। बस्ती विकास प्राधिकरण ने वादा किया था कि मैराथन से पहले मालवीय मार्ग को दुरुस्त कर दिया जाएगा। इसी वजह से आनन फानन में उसका टेंडर कराया गया। संबंधित ठेकेदार को अधिकारियों ने हिदायत भी दी थी कि मैराथन से पहले उसको इस तरह बना दिया जाए की धावकों को कोई परेशानी न होने पाए लेकिन वर्क एग्रीमेंट होने के बाद ठेकेदार ने सड़क के निर्माण और मरम्मत में कोई पहल नहीं की जिसका नतीजा यह रहा कि अंतिम समय में मैराथन के रूट को बदलना पड़ा। ऐसा करने से कई प्रांत के आए धावकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। धावकों ने इसे लेकर काफी असंतोष व्यक्त किया। बस्ती की पहचान बनी इस प्रतियोगिता में ठेकेदार की चूक और मनमानी के कारण अंतिम समय में व्यवस्था बदलनी पड़ी। जिससे जनपद ही नहीं बल्कि कई प्रदेशों तक जनपद की छवि को लेकर गलत संदेश गया। ऐसे में संबंधित ठेकेदार की मनमानी और असहयोग पूर्ण रवैया को देखते हुए जांच कराए जाने की आवश्यकता है। ऐसा प्रतीत होता है कि जानबूझकर किसी साजिश के तहत मैराथन प्रतियोगिता में विघ्न डालने के लिए सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई।
नेशनल एसोसिएशन आफ यूथ के अध्यक्ष भावेष कुमार पांडेय ने इन विसंगतियों को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में ठेकेदार की जांच करने दुरभि संधि का खुलासा करने, मालवीय मार्ग के अनुबंध को निरस्त करने और ठेकेदारी का लाइसेंस निलंबित करने की मांग की गई है। साथ ही जनपद की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
—————————————
स्वस्थ जीवन जीने की कला सिखाती है प्राकृतिक चिकित्सा – प्रो.डॉ नवीन सिंह
संवाददाता
बस्ती, सातवें राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर नगर के राम मंदिर सिविल लाइंस में एक संगोष्ठी आयोजित की गई। उपरोक्त कथन विगत तीन दशक से आयुर्वेद ,एक्यूप्रेशर,योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा में कार्यरत, विश्व संवाद परिषद (योग
एवं प्राकृतिक चिकित्सा प्रकोष्ठ) के राष्ट्रीय महासचिव एवं अखिल भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा परिषद के क्षेत्रीय सचिव डॉ नवीन सिंह ने कहा।
उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया की प्राकृतिक चिकित्सा एक औषधि विहीन चिकित्सा पद्धति है। जिसमें मिट्टी, पानी, धूप, हवा, और आकाश से चिकित्सा की जाती है। आज जो बीमारियां हो रही है वह हमारे गलत खान-पान गलत
रहन-सहन, अनियमित दिनचर्या, प्रदूषित वातावरण और असंयमित विचार के कारण हो रहे हैं।
यदि हम अपने खाने-पीने का तरीका क्या खाएं, कब खाएं, कितना खाएं, कैसे खाएं और क्यों खाएं जान लें तो हम पूरी तरह से स्वस्थ रह सकते हैं, यह चिकित्सा पद्धति बहुत प्रभावी है और आजकल के जो लाइफस्टाइल बीमारियां हो रही है जैसे ऑस्टियोपोरोसिस, अस्थमा, डायबिटीज, स्ट्रोक, कैंसर, सीबीडी एलर्जी, थायराइड, हृदय रोग आदि इन पर आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति का थोड़ा मदद लेकर इसको पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है।
डॉ नवीन सिंह ने बताया कि यह जीवन प्रकृति पर आधारित है, बदलाव ही प्रकृति का नियम है, और बदलाव ही इस जीवन का भी। अपने खान-पान में यदि हम हितभुख, रितुभुख और मितभुक तात्पर्य यह है की यदि हम हितकारी भजन और ऋतुओं के हिसाब से भोजन और भूख से थोड़ा कम खाने की आदत डालें तो निश्चित हमारा स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक हो सकता है और हम रोगों से मुक्त हो सकते हैं। इसके लिए अपने जीव पर नियंत्रण रखना बहुत जरूरी है इस अवसर पर प्रयागराज से चलकर आए वरिष्ठ एक्यूप्रेशर, योग और प्राकृतिक चिकित्सक डा० रमेश चंद्रा,डॉ पी सी केसरी, डॉ राजाराम आनंद, डॉ ओमप्रकाश सेठ, डॉ एस एन दुबे, सरोज योगी, अभिषेक द्विवेदी,मानवाधिकार संगठन के पदाधिकारी एस एस तोमर, लल्लन मिश्रा, योगाचार्य राम मोहन पाल, वेदांत सिंह आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
—————————————-
सदियों तक याद रहेगा इंदिरा गांधी का अदम्य साहस
संवाददाता
बस्ती, भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री, भारत रत्न से सम्मानित स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी की 107 वीं जयंती कांग्रेस पार्टी के कार्यालय पर विचार गोष्ठी के साथ मनाई गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने उनके अदम्य साहस, कठोर फैसलों और दृढ इरादों को याद किया। कार्यक्रम का संचालन प्रवकता मो. रफीक खां ने किया। मुख्य अतिथि उ.प्र. कांग्रेस के उपाध्यक्ष केशवचन्द यादव ने कहा इन्दिरा गांधी शक्ति, समर्पण, साहस और संकल्प की मिसाल थीं।
उन्होने कभी अपने सिद्धान्तों से समझौता नही किया और न ही निर्णय लेने में देरी। बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर जहां आम जनमानस के लिये तरक्क्ी का रास्ता खोला वहीं पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दुनिया का भूगोल बदलकर अपनी शक्ति का
अहसास कराया। यदि उन्होने विस्फोटक इरादों के सामने सिर झुकाना कबूल किया होता तो उनकी हत्या न होती। उसर रास्ते पर चलकर राहुल गांधी ने एक ऐसे जननायक के रूप में अपनी छबि बनाई है जिसने झूठ, फरेब और नफरत की
राजनीति को हाशिये पर लाकर समूचे देश में मोहब्बत की दुकान की खोलने की बात कही। विशिष्ट अतिथि दिलीप निषाद ने कहा हमे इन्दिराजी को अपने बीच महसूस करने की जरूरत है। उनके वसूलों पर चलकर हमे मौकापरस्तों को सत्ता से उखाड़ फेकंना है। जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ ने कहा कांग्रेस पार्टी कई दशक से सत्ता में नही है, बावजूद इसके कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा है। आज समूचा देश इन्दि गांधी का याद कर रहा है। मौजूदा राजनेताओं को उनकी जीवन शैली और निडरता से सबक लेना चाहयि। डपरपोक प्रधानमंत्री ने मणिपुर पर कोई फैसला लेना दूर उधर देखने का भी साहस नही जुटा पा रहे हैं।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष अनिरूद्ध तिवारी, लालजीत पहलवान, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डा. आलोक रंजन वर्मा, डा. वाहिद सिद्धीकी, जिपंस. अनिल कुमार भारती, विश्वनाथ चैधरी, महिला अध्यक्ष डा. शीला शर्मा, डीएन शास्त्री, धनाथ पटेल आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गिरजेश पाल, अवधेश सिंह, गंगा प्रसाद मिश्रा, सुरेन्द्र मिश्रा, शौकत अली नन्हू, अलीम अख्तर, पृथ्वीपाल चैधरी, सन्तराम, रंजना सिंह, पूजा सिंह, रामबचन भारती, निशान्त श्रीवास्तव, सर्वेश शुक्ल, रामचन्द्र चैहान, जयप्रकाश चैबे, संजीव त्रिपाठी, शिवभिति मिश्रा, आनंद निषाद शीतला शुक्ला, बृजेश पाण्डेय, सुनील पांडे, फिरोज खान, मो. सिद्धीक, साधूसरन आर्य, इजहार अहमद, अमरबहादुर शुक्ल, लक्ष्मी यादव, राजेश भारती, रामबाबू, अब्दुल जब्बार, गुड्डू सोनकर, कवजय प्रकाश पाण्डेय, मंजू पाण्डेय, जमील अहमद, घनश्याम, दिलीप श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, शब्बीर अहमद, मो. अशरफ, दीपेन्द्र सिंह, अभिषेक सिंह, सरोजबाला कनौजिया, शकुन्ता देवी, शिवनरायन पाण्डेय, अतीउल्लाह सिद्धीकी, रामकृपाल दूबे सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
————————————–
शिक्षक संकुल बैठक में शैक्षिक गुणवत्ता सहित विभिन्न बिंदुओं पर विमर्श
संवाददाता
बस्ती, जिले के हर्रैया ब्लाक के जगदीशपुर न्याय पंचायत के संकुल शिक्षकों की मासिक बैठक कंपोजिट विद्यालय उभाई में मंगलवार को संपन्न हुई। शिक्षक संकुल प्रमोद त्रिपाठी, रवीश कुमार मिश्र, आदित्य सिंह, मस्तराम यादव, शिल्पी गुप्ता द्वारा शैक्षिक गुणवत्ता पर जोर देने के साथ ही शिक्षकों के बीच शैक्षणिक रणनीति को साझा किया गया। ग्रो फ्रेमवर्क का उपयोग, टीएलएम प्रदर्शनी पर कार्य, नैट तथा परख परीक्षा, पांच प्वाइंट टूल किट, सामूहिक मंथन की महत्व, ईकोक्लब की गतिविधियों पर चर्चा, निपुण लक्ष्य एप नियमित आकलन, निपुण बनाने हेतु कार्य योजना के क्रियान्वयन पर चर्चा, बेस्ट प्रैक्टिसेज की शेयरिंग पर चर्चा, रिमेडियल शिक्षण की रणनीतियों पर चर्चा, शिक्षक द्वारा समय सारणी के अनुपालन तथा प्रयोग
आदि विषय पर विस्तृत चर्चा की गई। बताया गया कि सभी शिक्षक अपने विद्यालयों को तय समय में निपुण करें और विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं को सही ढंग से संपन्न कराएं। संकुल शिक्षकों द्वारा मासिक डीसीएफ बैठक के उपरान्त भरा गया।
इस अवसर पर विद्यासागर वर्मा, देवेन्द्र शुक्ल, साकेत मिश्र, मेराज अहमद, प्रदीप शुक्ल, मधुलिका द्विवेदी, सरिता, विमलेंद्र, राजकुमार सिंह, हनुमान वर्मा, ज्ञानदास, विनोद श्रीवास्तव, अविनाश सिंह, जीतेंद्र वरुण, बृजेश गुप्ता, महेंद्र वर्मा, अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।
————————————
विकास कार्यो की मासिक मण्डलीय समीक्षा बैठक 21 नवम्बर को
संवाददाता
बस्ती, मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में विकास कार्यो की मासिक मण्डलीय समीक्षा बैठक 21 नवम्बर 2024 को पूर्वान्ह 10.30 बजे से आयुक्त सभागार में आयोजित किया जायेंगा। उक्त जानकारी देते हुए संयुक्त विकास आयुक्त संत कुमार ने बताया कि इसमें सी.एम. डैशबोर्ड पर उपलब्ध करायी गयी सूचनाओं के साथ-साथ विगत बैठक की अनुपालन आख्या की समीक्षा की जायेंगी। उन्होने यह भी बताया है कि बच्चों की प्रगति एवं प्राथमिकताओं के दृष्टिगत मण्डल स्तरीय स्टेक होल्डर्स की समीक्षा बैठक अपरान्ह 01.00 बजे से उक्त तिथि व स्थान पर आयोजित होगी।
————————————–
संदर्भो का निस्तारण गम्भीरतापूर्वक व गुणवत्तापरक ढंग से करें- रवीश गुप्ता
संवाददाता
बस्ती, आईजीआरएस संदर्भो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि संदर्भो का निस्तारण गम्भीरतापूर्वक व गुणवत्तापरक ढंग से करें। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए
उन्होने सभी उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले का स्तर मेनटेन करें। किसी भी दशा में प्रकरण डिफाल्टर श्रेणी में ना आने पाये। उन्होने जनपद में रूधौली तहसील को संदर्भो के निस्तारण में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर प्रसंनता व्यक्त किया है और कहा है कि सभी तहसीलों के उप जिलाधिकारी संदर्भो के निस्तारण में उत्साहजनक कार्य करें। जनप्रतिनिधियों से संबंधित शिकायती मामलो में निस्तारण के समय उन्हें भी छायाप्रति अवश्य भेजें।
उन्होने कहा है कि विभागीय अधिकारियों द्वारा संदर्भो के निस्तारण में लापरवाही बतरने की दशा में उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेंगी। इसके दृष्टिगत निर्धारित समयावधि में संदर्भो का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। बैठक में एडीएम
प्रतिपाल चैहान, उप जिलाधिकारी शाहिद अहमद, शत्रुध्न पाठक, विनोद पाण्डेय, आशुतोष तिवारी, पीडी राजेश कुमार, डीपीआरओ रतन कुमार, डीआईओएस जगदीश शुक्ला, बीएसए अनूप तिवारी, सहायक निदेशक रेशम रितेश सिंह, ईओ
नगरपालिका सुनिष्ठा सिंह, समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय, सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा, डीएसओ सत्यवीर सिंह, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, ईडीएम सौरभ द्विवेदी सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।
————————————–
वर्ड टायलेट डे को हमारा शौचालय, हमारा सम्मान अभियान 10 दिसम्बर तक मनाया जायेगा
संवाददाता
बस्ती, विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेण्ट कमेटी की बैठक कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होने कहा कि वर्ड टायलेट डे को हमारा शौचालय, हमारा सम्मान अभियान 19 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2024 तक मनाया जायेंगा।
डीपीआरओ रतन कुमार ने बताया कि शौचालय निर्माण में समिति के अनुमोदनोपरान्त 2600 लाभार्थियों को प्रथम किश्त तथा 209 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त जारी की जा चुकी है। लाभार्थियों को अनुमोदनोपरान्त सीधे उनके खाते में
पीएफएमएस के माध्यम से धनराशि भेजी जाती है। उन्होने बताया कि व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु प्रोत्साहन राशि पर व्यय धनराशि 338.76 लाख है, जबकि स्वच्छता की सेवा कार्यक्रम हेतु सभी विकास खण्डों को व्यय के लिए भुगतान 2.80 ला
ख तथा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत कार्यरत श्रमिको के मानदेय पर 12.16 लाख व्यय किया गया है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला समन्वयक राजाशेर सिंह ने बताया कि मानवाधिकार दिवस 10 दिसम्बर को स्वच्छ शौचालय हेतु जिले के तीन धारको को सम्मानित किया जायेंगा। बैठक में एडीएम प्रतिपाल चैहान, उप जिलाधिकारी
शाहिद अहमद, शत्रुध्न पाठक, विनोद पाण्डेय, आशुतोष तिवारी, पीडी राजेश कुमार, डीपीआरओ रतन कुमार, डीआईओएस जगदीश शुक्ला, बीएसए अनूप तिवारी, सहायक निदेशक रेशम रितेश सिंह, ईओ नगरपालिका सुनिष्ठा सिंह, समाज कल्याण
अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय, सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा, डीएसओ सत्यवीर सिंह, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, ईडीएम सौरभ द्विवेदी सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।
—————————————
मण्डलायुक्त का प्रथम भ्रमण 23 नवम्बर को, पोलिंग स्टेशनों का करेंगे निरीक्षण
संवाददाता
बस्ती, निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यो का मण्डलायुक्त, रोल प्रेक्षक अखिलेश सिंह द्वारा प्रथम भ्रमण आगामी 23 नवम्बर को प्रातः 10.30 बजे से सांसद, विधायक व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्टेªट सभागार संतकबीर नगर में बैठक तथा प्रातः 11.00 बजे जनपद संतकबीर नगर के प्रत्येक विधान सभा में तीन-तीन पोलिंग स्टेशनों का निरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित है।
—————————————-
प्रधानाचार्य परिषद का जनपदीय सम्मेलन 23 कोः जारी है सघन सम्पर्क
संवाददाता
बस्ती, प्रदेश नेतृत्व द्वारा जनपदीय कार्यकारिणी के अनुमोदन के बाद उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद का जनपदीय सम्मेलन और शैक्षिक संगोष्ठी 23 नवम्बर शनिवार को दिन में 10 बजे से श्रीकृष्ण पाण्डेय इण्टर कालेज बस्ती के सभागार में
आयोजित किया गया है। सम्मेलन में जनपद के सभी प्रधानाचार्यों की उपस्थिति के लिए व्यापक सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है। परिषद जिलाध्यक्ष योगेश शुक्ल ने बताया कि सम्मेलन और संगोष्ठी में प्रधानाचार्यो से जुड़े मुद्दोें को प्राथमिकता से उठाये जाने के साथ ही उसके निराकरण की दिशा में प्रभावी निर्णय लिये जायेंगे।
अभियान की कड़ी में परिषद के जिला संरक्षक डा संजय सिंह, अध्यक्ष योगेश शुक्ल, मंत्री डा हरेन्द्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष कृष्णदेव द्विवेदी, डाॅ. बृजेश पासवान, डा मनोज सिंह, संजय कुमार द्विवेदी, संयुक्त मंत्री डाॅ. प्रमोद उपाध्याय कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा ने किसान इंटर कॉलेज भानपुर,संत कबीर इंटर कालेज मुहम्मदनगर, मेहीलाल इंटर कालेज असनहरा, आदर्श उमावि बरगदवा, बाबूराम सिंह इं कालेज मझौवा जगत,आदर्श इंटर कालेज सल्टौवा, औद्योगिक विकास इं कालेज बिहरा,नेशनल इंटर कालेज हरैया, महादेव शुक्ल कृषक इण्टरं कालेज गौर, उ०मा०वि० इटवा कुनगाई,राम आसरे सिंह इंका सुमहीं,आमा टिनिच,आनंद इंटर कालेज बेलहरा विद्यालय पहुंचकर प्रधानाचार्यों से उनकी विद्यालयी समस्याओं पर चर्चा की। इसके साथ ही विश्वास दिलाया कि लम्बित समस्याओं के समाधान की दिशा में संगठन हर संभव प्रयास करेगा। इसके लिए आवश्यकता के अनुसार परिषद के प्रदेश नेतृत्व से भी सहयोग और परामर्श लिया जाएगा।
यह भी तय किया गया कि प्रधानाचार्य परिषद के सभी सदस्यों से निरंतर सम्पर्क बनाए रखने के लिए नियमित पाक्षिक या मासिक बैठकें भी की जाएंगी। जिससे किसी भी समस्या का समाधान आसान हो जाएगा।
—————————————
चोरी के माल सहित एक चोर गिरफ्तार
संवाददाता
बस्ती, जिले के वाल्टरगंज थाने की पुलिस द्वारा एक चोर को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया गया है।
आज यहां यह जानकारी देते हुए पुलिस सूत्रों ने बताया है कि वाल्टरगंज थाने की पुलिस ने अबू तरब निवासी देवजीरी कालोनी सेंधवा थाना सेंधवा जनपद बड़वानी मध्यप्रदेश को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 2 हजार 7 सौ रूपया नगद
बरामद किया गया है अभियुक्त के विरूद्ध गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेज दिया गया है।
———————————
गुमशुदा बालक को पुलिस ने बरामद किया
संवाददाता
बस्ती, जिले के वाल्टरगंज थाने की पुलिस ने गुमशुदा बालक को बरामद करके उसके परिजनों को सौंप दिया है।
आज यहां यह जानकारी देते हुए पुलिस सूत्रों ने बताया है कि वाल्टरगंज थाने की पुलिस ने गुमशुदा बालक मोहन को सकुशल बरामद करके उसे परिजनों के हवाले सौंप दिया है।
————————————–
नकबजनी करने वाले दो चोर गिरफ्तार
संवाददाता
बस्ती, जिले के कोतवाली थाने की पुलिस ने नकबजनी करने के मामले में दो चोरों को गिरफ्तार किया है।
आज यहां यह जानकारी देते हुए पुलिस सूत्रों ने बताया हैै कि कोतवाली थाने की पुलिस ने मूड़घाट के समीप से नकबजनी करने वाले दो चोरों गोरख यादव तथा अमरजीत यादव को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से चोरी करने का सामान तथा
चोरी का माल बरामद किया है।
——————————-
करियर काउंसलिंग फेयर के आयोजन का लाभ उठाएं और अपने लक्ष्य को प्राप्त कर आगे बढ़ें-अखिलेश सिंह
संवाददाता
सिद्धार्थनगर, पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय, सिद्धार्थनगर के परिसर में करियर काउंसलिंग फेयर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती अखिलेश सिंह, विशिष्ट अतिथि पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती आर0के0 भारद्वाज, कुलपति सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु डा0 कविता शाह, जिलाधिकारी डा0 राजागणति आर0, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार एवं अन्य अधिकारियों द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर एवं माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय, सिद्धार्थनगर के छात्राओ द्वारा सरस्वती बन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती अखिलेश सिंह, विशिष्ट अतिथि पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती आर0के0 भारद्वाज को गमला देकर स्वागत किया गया। मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा कुलपति सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु डा0 कविता शाह, जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 को गमला देकर स्वागत किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान द्वारा गौरव त्रिपाठी, आई.पी.एस., डा0 अरूण त्रिपाठी निदेशक एल.वन.कोचिंग वाराणसी, एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार को गमला देकर स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य केन्द्रीय विद्यालय नीरज कुमार शुक्ला द्वारा शंशाक शर्मा निदेशक नेक्सट आई.ए.ए., को गमला भेट किया गया। प्रबन्धक ग्रामोद्योग दीपक मिश्रा द्वारा अभिषेक मिश्रा, दृष्टि आई.ए.एस. दिल्ली को गमला भेट कर स्वागत किया गया।
करियर काउंसलिंग फेयर के अवसर पर मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती अखिलेश सिंह ने कहा कि हम लोगो के समय में जानकारी नही होती थी कि क्या करना है। आज बहुत प्रकार के आप्सन है। आप लोग मेडिकल, इंजीनियर बन सकते है। यह गौतम बुद्ध की धरती है। पहले आप अपने आप को पहचानिए कि क्या करना चाहते है अपने लक्ष्य को प्राप्त करे। मण्डायुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती अखिलेश सिंह ने उपस्थित बच्चों से कहा कि उम्मीद है कि आप लोग करियर काउंसलिंग फेयर के आयोजन का लाभ उठाएं और अपने लक्ष्य को प्राप्त कर आगे बढ़ें। विशिष्ट अतिथि पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती आर0के0 भारद्वाज ने कहा कि भगवान बुद्ध की धरती पर हो रहे करियर काउंसलिंग फेयर के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि पहली बार इस प्रकार का आयोजन हो रहा है। इसके माध्यम से आप लोग जानकारी प्राप्त कर अपने लक्ष्य के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है तथा अपना लक्ष्य प्राप्त करने में करियर काउंसलिंग फेयर सहायक सिद्ध होगा।
करियर काउंसलिंग फेयर के प्रथम सत्र मोटिवेशनल स्पीच सत्र में कुलपति सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु डा0 कविता शाह ने कहा कि करियर काउंसलिंग फेयर से हमे रास्ता मिलता है कि क्या करना है जो हम 35 वर्ष में पाते थे सही मार्गदर्शन मिलनपे पर उसे कम समय में प्राप्त कर सकते है। हमे सही करियर पाने के लिए बेहतर कार्य करना होगा। हमे जो भी प्राप्त करना है उसके लिए लक्ष्य पूर्व से निर्धारित होना चाहिए। अपना प्लान तैयार कर, लक्ष्य बनाकर तैयारी करे। आप मेहनत करे अच्छी जाॅब पा सकते है। चाहे आप मेडिकल, इंजीनियर, प्रशासनिक सेवा, शिक्षक, विजनेसमैन आदि के क्षेत्र में जा सकते है। हमारा करियर कैसे बनता है यह हमारे हाथ मेें है। हमें एकाग्रचित होकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है।
करियर काउंसलिंग फेयर के द्वितीय सत्र सिविल सर्विसेज सेशन, लाॅ में गौर त्रिपाठी, आई.पी.एस.,अभिषेक कुमार मिश्रा, दृष्टि आई.ए.एस., दिल्ली, मनोज कुमार तिवारी, अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश, सिद्धार्थनगर द्वारा उपस्थित बच्चों को करियर काउंसलिंग फेयर एवं अपना करियर कैसे बनाये आदि के बारे में जानकारी दी गयी। करियर काउंसलिंग फेयर के तृतीय सत्र इंजीनियरिंग एवं प्रबन्धन सत्र (जे.ई.ई., डिप्लोमा, एम.बी.ए., बी.बी.ए., बी.सी.ए., एम.सी.ए. आदि) में अरविन्द त्रिपाठी, निदेशक मोमेन्टम कोचिंग, डा0 एन0के0सिंह, निदेशक, इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी एण्ड मैनेजमेंट, गीडा गोरखपुर, डा0 आर0एल0श्रीवास्तव, पीएच.डी., प्रोफेसर इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी एण्ड मैनेजमेंट, गीडा गोरखपुर, विकास अग्रवाल, मोमेन्टम कोचिंग द्वारा उपस्थित बच्चों को करियर काउंसलिंग फेयर एवं अपना करियर कैसे बनाये आदि के बारे में जानकारी दी गयी। करियर काउंसलिंग फेयर के चतुर्थ सत्र मेडिकल सेंशन (नीट, पैरा मेडिकल, बी.फार्मा, एम.फार्मा, नर्सिंग आदि) में डा0 अरूण त्रिपाठी, निदेशक एल.वन.कोचिंग वाराणसी, प्राचार्य, माधव प्रसाद त्रिपाठी, मेडिकल कालेज सिद्धार्थनगर द्वारा उपस्थित बच्चों को करियर काउंसलिंग फेयर एवं अपना करियर कैसे बनाये आदि के बारे अपना अनुभव साझा किया तथा जानकारी दी गयी। करियर काउंसलिंग फेयर के पंचम सत्र विविध (स्किल, इनोवेशन डिजाईन, इंटरप्रेन्योरशिप संगीत, खेल, कला इत्यादि) में डा0 अखिलेष दीक्षित, इन्क्यूबेशनल सेल, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कृष्णा नन्द तिवारी जैवलिन थ्रो, आदेश जायसवाल, सेगीत शिक्षक द्वारा उपस्थित बच्चों को करियर काउंसलिंग फेयर एवं अपना करियर कैसे बनाये आदि के बारे अपना अनुभव साझा किया तथा जानकारी दी गयी। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर प्राथमिक विद्यालय मगंराव एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बूड़ा के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रजत कुमार चैरसिया, जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय, जिला समाज कल्याण अधिकारी महपाल सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी वीरेन्द्र गुप्ता, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन, प्रधानाचार्य राजकीय इन्टर कालेज नौगढ़ दयाशंकर यादव, अभिशेक कुमार, करूणाकान्त, व अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण, विभिन्न विद्यालयों के प्राधानाचार्य, बच्चे, एन0सी0सी0 के बच्चे आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top