विचार परक
बस्ती 07 जुलाई , जिले में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में रविवार को अजमेर शरीफ से लौटकर सीतामढ़ी बिहार जा रही यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गयी जिससे बीस यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गये है।
रविवार को पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि अजमेर शरीफ से लौटकर सीता मढ़ी बिहार जा रही बस में 45 यात्री सवार थे जो कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में अनियंत्रित होकर पलट गयी जिससे कजमिन खातून (55), शहरा खातून (70), पूरवाना मंसूरी (80), हसीना खातून (45), शराबिन खातून (9), कलाम (80), जुबैदा खातून (70), सिनवाद (8), अलातूर मंसूरी, मुन्नी खातून (17), सेतू खातून (65), अब्बास, जुमरैती खातून (42), अमाना खातून (55), मिलकित खातून (8), मकरून खातून, (70), रिजवाना खातून (50), दिलशाद (10),बसेहा खातून, मोहम्मद नफीस निवासी सीड़िया बाजार थाना बेला सीता मढ़ी बिहार गम्भीर रूप से घायल हो गये है। स्थानीय लोगों एवं पुलिस टीम द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर 6 अन्य घायलों की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है और 14 घायलों के हालत में सुधार हो रहा है। ये लोग बस में सवार होकर अजमेर शरीफ बाबा के दरगाह पर मत्था टेकने एवं धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गये थे।