विचार परक हिंदी दैनिक
बस्ती 10 जून , जिले के छावनी थाना क्षेत्र के बेलाड़े शुक्ल ग्राम निवासी हरीश शुक्ल (24) का शव कौवाडांड सिवान पानी टंकी के समीप मोटरसाइकिल पर पाया गया है।
13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा
आपको बताते चले कि छावनी थाना क्षेत्र के बेलाड़े शुक्ल ग्राम निवासी हरीश शुक्ल (24) का शव कौवाडांड सिवान पानी टंकी के समीप मोटरसाइकिल पर पाया गया है शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं खून भी लगा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर शांति व्यवस्था पूरी तरह से कायम है।