13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा

सिद्धार्थनगर , राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश के क्रम में दिनांक 13-07-2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में पारिवारिक विवाद से संबंधित मामलों को अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित किए जाने के सम्बन्ध में आज रमेश चन्द्र-प्रथम, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, सिद्धार्थनगर की अध्यक्षता में प्री-ट्रायल बैठक का आयोजन किया गया।
उक्त बैठक में श्री मनोज कुमार तिवारी अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/ पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर व परिवार न्यायालय के परामर्शदातागण एवं मध्यस्थता केन्द्र के मध्यस्थगण तथा प्री-ट्रायल हेतु नियत मामलों के पक्षकार उपस्थित रहे।
माननीय श्री रमेश चन्द्र-प्रथम, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, सिद्धार्थनगर द्वारा बैठक में दिनांक 13-07-2024 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक पारिवारिक मामलों को निस्तारित किये जाने पर बल दिया गया तथा परिवार न्यायालय के परामर्शदाता एवं मध्यस्थता केन्द्र के मध्यस्थगण के साथ अधिक से अधिक पारिवारिक वादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किये जाने पर विचार विमर्श किया गया।
श्री मनोज कुमार तिवारी अपर जनपद एव सत्र न्यायाधीश/पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिद्धार्थनगर द्वारा दिनांक 13-07-2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु उपस्थित परामर्शदातागण एवं मध्यस्थता केन्द्र के मध्यस्थगण से अपील की गयी।
नए सांसदो की सूची जारी
उक्त के क्रम में दिनांक 13-07-2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल चिन्हित 73 वादों के सापेक्ष आज प्री-ट्रायल बैठक में पक्षकार उपस्थित हुए। पक्षकार को माननीय प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सिद्धार्थनगर एवं मध्यस्थगण तथा परामर्शदातागण द्वारा पक्षकारगण को सुलह समझौते के आधार पर समझाने का प्रयास किया गया एवं अगली प्री-ट्रायल बैठक मेें उपस्थित होने हेतु पक्षकारों को नोटिस जारी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया जिससे कि आगामी प्री-ट्रायल मीटिग में पक्षकारगण उपस्थित हो सकें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top