(विचारपरक प्रतिनिधि द्वारा)
बस्ती 03 जून, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं सदर विधायक महेन्द्र नाथ यादव ने सोमवार को कहा है कि भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में रहने का कोई हक नही है। सपा कांग्रेस गठबन्धन उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा सीटें जीतेगीं।
अंतिम राउंड तक पैनी निगाह रखें भाजपा कार्यकर्ता – हरीश द्विवेदी
आज समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही किसानों की सच्ची हितैषी है इण्डिया गठबन्धन सबसे अधिक सीट जीतकर केन्द्र में सरकार बनाने जा रही है भाजपा सरकार में ईडी, सीबीआई सहित अन्य जांच एंजेसियों का सत्ता पाने के लिए दुरूपयोग किया है।
शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं त्रुटिरहित मतगणना हेतु तैयारी पूरी
उन्होंने कहा कि इस सरकार में महिलाएं, छात्राएं सबसे अधिक परेशान है कल मतगणना के बाद स्पष्ट रूप से साफ हो जायेगा कि भाजपा सत्ता में नही आने वाली है उन्होंने एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि हमारे प्रत्येक मतगणना एजेंट ईवीएम मशीन का मिलान कराकर ही मतगणना करायेंगे इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का निर्देश प्राप्त हुआ है।