(विचारपरक प्रतिनिधि द्वारा)
देवरिया 19 सितम्बर, भटनी- वाराणसी रेल खंड पर पिवकोल गांव के पास 6.74 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे का अंडरपास का निर्माण चल रहा है। इसके बाद संपर्क मार्ग का निर्माण किया जाएगा। रेल लाइन के पूरब तरफ काम चल रहा है। अब तक 40 प्रतिशत काम हो चुका है। नवंबर तक अंडरपास का निर्माण पूरा की बात कही जा रही है। भटनी-वाराणसी रेल खंड पर पिवकोल स्टेशन के पास पिवकोल गांव रेल ट्रैक से दो भागों में बट गया है। लाइन के दोहरीकरण के बाद गांव के लोगों की दिक्कत और बढ़ गई है, गांव के बीच से तीन लाइनें गुजर रही हैं। ऐसे में गांव के लोगों को कृषि यंत्र व मवेशियों को लेकर जाने में काफी परेशानी हो रही है। प्रशासन से कोई आश्वासन भी नहीं मिल रहा था। इसे लेकर पिवकोल, सेमरा, घुसरी, इनहरा गांव के लोगों ने 26 दिसंबर 2021 को अनिश्चतकालीन धरना शुरू किया था। मौके पर पहुंचे अफसरों ने निर्माण कार्य का आश्वासन दिया था। इसी बीच श्रीशिव चरण ब्रह्म धाम विकास ट्रस्ट ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। जिसे गंभीरता से लेते हुए प्रदेश सरकार ने 6,74,64,000 रुपये की लागत से अंडरपास एवं पहुंच मार्ग बनाने की स्वीकृत दे दी। इसमें 3,37,32000 रुपये राज्य सरकार ने आवंटित कर दिए। रेल लाइन के पूरब तरफ तकरीबन 40 प्रतिशत काम हो चुका है। नवंबर तक कार्य पूरा होने की बात कही जा रही है।