45 लाख रुपये की लागत से आरसीसी सड़क और नाली का निर्माण कराया जाएगा।

(विचारपरक प्रतिनिधि द्वारा)
कुशीनगर 19 सितम्बर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में 45 लाख रुपये की लागत से आरसीसी सड़क और नाली का निर्माण कराया जाएगा। टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल ने शिलान्यास किया है। जिले की सबसे पुरानी नगर पालिका पडरौना का सीमा विस्तार किया गया है। इसमें 31 राजस्व गांव को शामिल हैं। शहर में शामिल होने के बाद से ही मूलभूत सुविधाओं को लेकर लोग मांग कर रहे थे। सड़क, नाली व पेयजल आदि को लेकर की जा रही मांग को गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गईं थीं। बोर्ड की बैठक में सहमति के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में आरसीसी सड़क व नाली निर्माण का रास्ता साफ हो गया। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष ने शिलान्यास कर निर्माण कार्य को शुरू करा दिया है। इस संबंध में अध्यक्ष विनय जायसवाल ने बताया कि सड़क व नाली निर्माण से लोगों को आवागमन और जलभराव की समस्या से राहत मिल जाएगी। शहरी क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए नगर पालिका गंभीर है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top