बस्ती 31 मई , सहायक सूचना निदेशक प्रभाकर तिवारी को सेवा निवृत्त होने पर सूचना मण्डलीय कार्यालय में पत्रकारांे तथा उनके सहकर्मियों ने उपहार भेंटकर उन्हें भावभीनी विदाई दिया गया है।
आज उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय ने कहा है कि सेवा निवृत्त एक सरकारी प्रक्रिया है जो सभी सरकारी कर्मियों पर लागू होता है परन्तु इनके साथ जितना दिन मैंने कार्य किया बहुत कुछ इनसे सीखने को मिला है, ये मेरे बडे़ भाई के सामान अभिभावक तुल्य है। हम लोगों का प्रयास रहेगा कि हम लोग सदैव श्री तिवारी जी से जुड़े रहे।
श्री तिवारी ने प्रशासन और पत्रकारों के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित करते हुए सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे थे। उपस्थित पत्रकारों, सहकर्मियों ने उपहार देकर उनके सुखमय जीवन की मंगल कामना किया है।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार दिनेश चन्द्र पाण्डेय, सुरेश सिंह गौतम, कौशल ओझा, अशोक श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव, तबरेज आलम, अपर सूचना अधिकारी हितेन्द्र चैधरी, अश्वनी कुमार शुक्ल, अनिल कुमार श्रीवास्तव, जय प्रकाश उपाध्याय, लवकुश सिंह, सर्वेश श्रीवास्तव, राजेन्द्र उपाध्याय, ओपी, जगदीश, विद्यावती, रामकुमार गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।