राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ

विचार परक हिंदी दैनिक
सिद्धार्थनगर , राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ, के निर्देशानुसार आज माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विरजेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 13-07-2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु जनपद के न्यायिक अधिकारीगण, प्रशासनिक अधिकारीगण एवं बैंक के अधिकारीगण के साथ विशेष बैठक किया गया।
उक्त बैठक में श्री मो० रफी अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या 1, श्री सुबाष चन्द्र तिवारी विशेष न्यायाधीश एस.सी./एस.टी. एक्ट, श्री प्रमोद कुमार सिंह-द्वितीय नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत/अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश पाक्सो एक्ट, श्री मनोज कुमार तिवारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री अरूण कुमार-चतुर्थ अपर सिविल जज सी०डि०, श्री शैलेन्द्र नाथ सिविल जज सी०डि०/एफ०टी०सी०, सुश्री अंकिता चौधरी सिविल जज जू०डि०, श्रीमती सौम्या द्घिवेदी न्यायिक मजिस्ट्रेट, सुश्री स्वाती आनन्द अपर सिविल जज जू०डि० कक्ष सं० १, श्री उमाशंकर अपर जिलाधिकारी, श्री सिद्घार्थ अपर पुलिस अधीक्षक, श्री रवि प्रकाश इंडियन बैंक, श्री चन्द्र प्रकाश सिंह बडौदा यू०पी० बैक उपस्थित रहे।
उक्त बैठक की अध्यक्षता कर रहे माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपस्थित जनपद के न्यायिक अधिकारीगण, प्रशासनिक अधिकारीगण एवं बैंक के अधिकारीगण के साथ विचार-विमर्श किया गया तथा अधिक से अधिक सिविल व दाण्डिक वाद जो की शमनीय प्रकृति के हो को लोक अदालत हेतु चिन्हित किये जाने तथा चिन्हित मामलों में अधिकाधिक नोटिस निर्गत किये जाने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये।
बैठक में उपस्थित अपर जिलाधिकारी श्री उमाशंकर को राजस्व संबंधी वादों के अधिकाधिक निस्तारण व अधिकाधिक मामलों के चिन्हांकन हेतु निर्देशित किया गया तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्री सिद्घार्थ को न्यायालय द्वारा निर्गत नोटिसों के सम्यक तामीला कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं बैंक की आेर से उपस्थित बैंक अधिकारी को यह निर्देशित किया गया कि वे एन०पी० व ऋण वसूली संबंधी एेसे मामले जो लोक अदालत में निस्तारित किये जा सकते हैं को चिन्हित कर उनके निस्तारण हेतु प्रयास किये जाये। बैठक में उपस्थित सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को निर्देशित किया गया कि सभी न्यायालयों को पर्याप्त नोटिस उपलब्ध कराये तथा निर्गत नोटिसों की सम्यक तामिला हेतु बैठक में उपस्थित पुलिस तथा प्रशासन के नोडल अधिकारियो से भी पत्राचार करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top