बस्ती । मतगणना के दौरान गणना स्थल से निर्धारित दूरी पर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे जिससे निष्पक्ष रूप से मतगणना हो और कोई मनमानी न होने पाये। भाकियू के प्रदेश सचिव एवं सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड मुण्डेरवा के निर्वतमान अध्यक्ष दिवान चन्द पटेल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि उन्हें पूरा भरोसा है कि जिला निर्वाचन अधिकारी चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप मतगणना का कार्य पूरा करायेंगे। यदि इस प्रक्रिया में किसी ने बाधा उत्पन्न किया तो भाकियू चुप नहीं बैठेगी और नियमानुसार लोकतांत्रिक तरीके से कड़ा प्रतिवाद करेगी।
भाकियू नेता दिवान चन्द पटेल ने कहा कि जिस प्रकार से शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान हुआ उसी प्रकार से मतगणना हो इस दिशा में भाकियू का सहयोग बना रहेगा जिससे स्वस्थ लोकतंत्र के लिये निष्पक्ष परिणाम सामने आये। बताया कि भाकियू के 14 ब्लाकों, तहसीलों और जिले के पदाधिकारी, कार्यकर्ता मतगणना स्थल से निर्धारित दूरी पर रहेंगे जिससे उन्हें पल-पल के परिणामों की खबर मिल सके। वे अपनी नजर बनाये रखेेंगे।