विचार परक हिंदी दैनिक
बस्ती , तस्करी कर लाई गई नेपाली मंजन को लखनऊ के कस्टम विभाग की टीम ने पकड़ लिया। मंजन डीसीएम में मकई के बीच छिपा कर रखा गया था। जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही। तस्कर नेपाली मंजन को बेचने के लिए दिल्ली ले जा रहे थे। सोनहा थाना क्षेत्र के असनहरा पुलिस चौकी के पास से कस्टम विभाग की टीम ने डीसीएम सहित मकई ओर मंजन को कब्जे में ले लिया।
कस्टम टीम के अधीक्षक आरजीराम ने बताया कि उन्हें दो दिन पहले ही मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि इस गाड़ी से तस्करी कर विदेशी सामान ले जाया जा रहा है, जिसकी वे तलाश में लगे थे, लेकिन इसी बीच फिर सूचना मिली कि गाड़ी अभी गोदाम में ही खड़ी है, लेकिन कल सूचना मिली कि इस गाड़ी को सोनहा थाना क्षेत्र के असनहरा पुलिस चौकी पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। जिसकी तलाश करते हमारी टीम पहुंची और चालक सहित वाहन को चौकी पुलिस से अपने कब्जे में ले लिया।