ज्येष्ठ मास के पहले मंगलवार पर भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण का आयोजन

संवाददाता
बस्ती, ज्येष्ठ मास के पहले मंगलवार पर जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी ओमप्रकाश अरोरा के संयोजन में कंपनी बाग स्थित शिव मंदिर पर भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। भंडारे से पूर्व वरिष्ठ महिला समाजसेवी विमल अरोरा व उनकी महिला टीम द्वारा कंपनी बाग मंदिर पर सुंदरकांड का पाठ व भजन कीर्तन का आयोजन हुआ। विमल अरोरा ने बताया की विगत कई वर्षों से महिला टीम द्वारा इस तरह का आयोजन किया जाता रहा है इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भाग लेती हैं और संकट मोचन हनुमान जी की आरती की जाती है। ‘वीर हनुमाना अति बलवाना’ जैसे भजनों पर श्रोता झूमते नजर आए। वही ओमप्रकाश अरोरा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से भक्तिमय माहौल बनता है और आपसी भाईचारा भी बढ़ता है। उन्होंने आगे कहा कि हनुमान जी की आराधना करने से सारे कष्ट दूर होते हैं और लोगों के सभी मनोरथ सफल होते हैं। कार्यक्रम में जयप्रकाश अरोरा,हिमांशु सेन,रामचंद्र चैधरी, पवन मल्होत्रा, मुकेश,विशाल,राजू विश्वकर्मा, सुदर्शन और शशि अरोरा, लक्ष्मी अरोरा,परवेश, अंकिता, दीपिका,पलक संगीता सचदेवा सहित बड़ी संख्या में लोगों ने सहयोग किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top