संवाददाता
बस्ती , अटल आवासीय विद्यालय समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार 04 मई 2024 से 18 मई 2024 तक 15 दिवसीय विशेष सह शैक्षणिक कार्यक्रम का समापन विद्यालय में भव्य तरीके से मनाया गया-समापन समारोह के मुख्य अतिथि सचिन सिंह (सहायक श्रम आयुक्त) बस्ती ने किया एंव विशिष्ट अतिथि के रूप समापन में श्री गणेश पाण्डेय पूर्व प्रधानाचार्य इण्टर कालेज बभनान एंव श्री श्रीश पाण्डेय ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि परशुरामपुर भी मौजूद रहे। 15 दिवसीय क्रियाकलाप के अन्र्तगत रोबोटिक योगा मेरिटेशन एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भव्य तरीके से मनाया गया। वही छात्र छात्राओं ने आटोमेटिक लाइट, स्मार्ट ब्लाइंड स्टीक स्मार्ट डस्टबिन फुल रोमर, बिना चालक के गाड़ी एंव ड्रोन के निर्माण संरचना पर प्रोजेक्ट कार्य किया गया और बच्चो द्वारा बनाया गया ।
साथ ही बच्चों द्वारा स्वयं के निर्माण किये ड्रोन को उड़ाया भी गया। संगीतकला, हस्तकला, खेलकूद एंव योगा तथा लयबद्ध योगा से जुड़े विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि एंव विशिष्ट अतिथि के द्वारा आर्शिवचन, पुरस्कार एंव प्रमाण पत्र द्वारा पुरस्कृत भी किया गया । विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य देश दीपक पाल के द्वारा छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं एंव जीवन में अग्रसर रहने की बात कही गई। वही उप प्रधानाचार्य श्याम कुमार मौर्य के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया । उक्त अवसर पर विशेष भूमिका में खेल शिक्षक/शिक्षिका ओम प्रकाश धर द्विवेदी, अनूशुइया दीक्षित एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक एंव कमचारी का विशेष योगदान रहा।