विचार परक
नई दिल्ली , जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव के नतीजे और रुझान सामने आ रहे हैं, शेयर बाजार डर के मारे दुबका रहा है। निवेशकों की घोर निराशा आंकड़ों में साफ दिख रही है. सुबह 11.18 बजे सेंसेक्स 3,513 अंक टूट गया तो निफ्टी 1,169 अंकों की गिरावट पर कारोबार कर रहा है।
यह आंकड़ा कोरोनाकाल के बाद सबसे ज्यादा है. साल 2020 में कोविड 19 के प्रकोप की वजह से बाजार में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दिखी थी और तब से आज पहली बार 5 फीसदी या इससे ज्यादा की गिरावट दिख रही है।