वृद्धाश्रम और अनाथालय के लिये भूमि पूजन किया गया

संवाददाता
बस्ती, ज्येष्ठ मास के प्रथम मंगलवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय संरक्षक सेवा निवृत्त न्यायमूर्ति राजेश टण्डन ने डुहवा मिश्र एनएच. 28 अयोध्या धाम रोड हरैया में वृद्धाश्रम और अनाथालय के लिये भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर सेवा निवृत्त न्यायमूर्ति राजेश टण्डन ने कहा कि आज के वर्तमान परिस्थितियों में लोग अपने माता-पिता को बेसहारा छोड़ दे रहे हैं ऐसी स्थिति में समाजसेवियों को आगे आकर अनाथ, बेसहारा लोगों का सहारा बनना होगा। विशिष्ट अतिथि एन.एच.आर.ए. के राष्ट्रीय संरक्षक सी.वी. तिवारी ने कहा कि जनहित में यह पहल सराहनीय है।
वृद्धाश्रम अनाथालय के संचालक राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के चेयरमैन, सूक्ष्म ,लघु एवं मध्यम, उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के एडवाइजर डॉ. कुलदीप मिश्रा ने कहा कि भौतिकवादी, एकांकी ,परिवार की बढ़ती प्रवृत्ति के कारण वृद्ध जन संकट में हैं और बेसहारा बच्चे बड़ी समस्या बन रहे हैं। उनका पालन, पोषण, शिक्षा के क्षेत्र में वृद्धाश्रम और अनाथालय उपयोगी सिद्ध होगा। बताया कि राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन द्वारा संचालित वृद्ध आश्रम व अनाथालय भवन निर्माण के बाद ही आरम्भ हो जायेगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से न्यायमूर्ति शशि टण्डन, प्रणव ,चंद्रकान्त पाण्डेय, प्रदीप यादव , आनन्द दुबे, विनोद मौर्य, उदय प्रताप सिंह, हरिश्चन्द्र पाण्डेय, डा. नवीन पाण्डेय, प्रो.. रमेश प्रताप सिंह, उमेश दुबे, शैलेंद्र कुमार, मुरलीधर, दुर्गेश कुमार, विश्वनाथ पाण्डेय, , खुशीराम कौशल आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। संचालन राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव सूर्य नारायण उपाध्याय ‘भावुक’ ने किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top