(विचारपरक प्रतिनिधि द्धारा)
बस्ती 15 नवंबर ,जिले के दुबौलिया थाने के सरवरपुर गांव में विगत पांच नवम्बर को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षो में हुए मारपीट क¢ मामले में पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अन्य आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
गौरतलब है कि सरवरपुर गांव में पांच नवम्बर को पुरानी रंजिश में दो पक्षो में जमकर मारपीट हुआ था। पिटायी से घायल वंशराज यादव पुत्र शिवराज यादव को जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज लखनऊ ले जाया गया था।
इलाज क¢ दौरान 13 नवम्बर की देर शाम उनकी मौत हो गयी। स्थानीय पुलिस ने मृतक की पत्नी खुशबू की तहरीर पर अपराध संख्या 638/17 धारा 304ए, 504, 506 आईपीसी क¢ तहत जगन्नाथ उर्फ पिण्टू, सुन्दर पुत्रगण जियालाल, जियालाल की पत्नी निर्मला एवं पुत्री देवेन्द्रा कुमारी क¢ खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पीएम क¢ लिए ेज दिया था।
मंगलवार की रात कांस्टेबिल राम समुझ भारती ने महिला आरक्षी ज्योति क¢ साथ विमला देवी और देवेन्द्रा कुमारी को उनक¢ घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।