मण्डल , अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर श्री के0एस0 प्रताप के अध्यक्षता में मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती श्री अखिलेश सिंह, पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती श्री रामकृष्ण भारद्वाज, जिलाधिकारी बस्ती श्री आन्द्रा वामसी, पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री गोपाल कृष्ण चौधरी के मौजूदगी में दिनांक-04.06.2024 को स्ट्रांग रूम नवीन मंडी स्थल जनपद बस्ती में होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन मतगणना को सकुशल, सुरक्षित, निष्पक्ष व शांति पूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत नवीन मंडी स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण/ भ्रमण कर विभिन्न स्थलों पर ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण को सुरक्षा व यातायात व्यवस्था दुरुस्त बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया | इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती, समस्त क्षेत्राधिकारीगण व अन्य पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे |