अलीगढ़ , उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उप चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों को जिताने के लिए सीएम योगी इन दिनों प्रचार की कमान संभाल रखी है इसकी कड़ी में आज जनपद अलीगढ़ की खैर विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस, सपा, बसपा पर बारी बारी से जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के एमडी, एमएस की 50 प्रतिशत सीट मुसलमानों को आरक्षित होती है। एससी एसटी को अरक्षण नहीं मिलता है। ऐसा नहीं चलेगा। क्योंकि यह विश्वविद्यालय सरकार के पैसे से चलता है। योगी ने कहा कि मैं आप लोगों से यह अपील करता हूं कि आप बटें थे तो कटे थे, लेकिन जब एक रहोंगे तो नेक रहेगें। इस दौरान सीएम ने बीजेपी प्रत्याशी को जिताने की लोगों से अपील की।