विचार परक
बस्ती 4 जून , लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी रामप्रसाद चौधरी 1 लाख
9 सौ 94 मतों से जीत हासिल किया है।
मंगलवार को जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी अन्द्रा वामसी ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया है नवीन मण्डी स्थल परिसर मे मतगणना के
दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी रामप्रसाद चौधरी ने 5 लाख 27 हजार 5 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी हरीश द्विवेदी को 1 लाख 9 सौ 94 मतों से हराकर जीत
हासिल किया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी हरीश चन्द्र उर्फ हरीश द्विवेदी को 4 लाख 26 हजार 11 मत प्राप्त हुए, बहुजन समाजपार्टी (बसपा) के प्रत्याशी लवकुश पटेल को , लोग पार्टी के प्रत्याशी पंकज दूबे को 4 हजार 6 सौ 27 मत, मौलिक अधिकार पार्टी के प्रत्याशी
प्रेम कुमार को 3 हजार 6 सौ 11 मत, भारत महापरिवार पार्टी के प्रत्याशी शैलेन्द्र कुमार को 2 हजार 3 सौ 64 मत, आल इण्डिया फारवर्ड ब्लाक के प्रत्याशी हाफिज अली को 2 हजार 9 सौ 89 मत तथा निर्दलीय प्रत्याशी प्रमोद कुमार को 2 हजार 5 सौ 56 मत तथा रामकरन गौतम को 2 हजार 6 सौ 45 मत मिले है तथा 7 हजार 7 सौ 61 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया है।
आपको बताते चले कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं वर्तमान सांसद हरीश द्विवेदी लगातार दो बार सांसद रहे लेकिन इस बार उन्हें हार का सामना
करना पड़ा और हैट्रिक लगाने से चूक गये है। ऐसा बसपा के लिए पहली बार हो रहा है कि बसपा एक भी राउंड में आगे नहीं हो पाई है। बसपा के प्रत्याशी लवकुश पटेल को 1 लाख 3 हजार 3 सौ 1 मत प्राप्त हुए। लवकुश पटेल से पहले
बसपा ने दयाशंकर मिश्र को प्रत्याशी बनाया था लेकिन नामांकन के आखिरी दिन बसपा ने अपना प्रत्याशी बदलकर लवकुश पटेल को प्रत्याशी घोषित किया था।
दयाशंकर मिश्र लवकुश पटेल से अधिक लोकप्रिय है और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष थे। बसपा को प्रत्याशी बदलने का परिणाम यहां तक पहुंच गया कि बसपा एक राउंड में भी आगे नहीं हो पाई और अपना वोट बैंक भी नही बचा पाई।