बस्ती 2 जून , जिले मे रविवार को पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के सिहारी के पुरवा बन्नी गांव मे एक महिला का शव कुण्डी से लटकता हुआ मिलने से सनसनी फैल गयी है।
पुलिस सूत्रो ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के सिहारी के पुरवा बन्नी गांव निवासी रागिनी (21) का शव घर मे क्षत की कुण्डी से लटकता हुआ पाया गया है जिसको कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है।रागिनी की शादी अप्रैल मे हुई थी औश्र 24 मई को मायके सिहारी के पुरवा बन्नी गांव मे आयी थी। मरने का कारण अभी पता नही चल सका है। अगर तहरीर मिलेगी तो जांच-पड़ताल करके आवश्यक कार्यवाही किया जायेगा।