विचार परक हिंदी दैनिक
बस्ती , पुलिस अधीक्षक बस्ती व अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा पुलिस लाइन में तैनात मुख्य आरक्षी(सशस्त्र पुलिस बल) प्रदीप कुमार राव पुत्र श्री रामानुज राव निवासी ग्राम हाटा थाना भलुवनी जनपद देवरिया, जिनका दिनांक 30 मई को समय करीब 15:00 बजे देहांत हो गया, को पूरे राजकीय सम्मान के साथ नम आंखो से दो मिनट का मौन रखते हुए अन्तिम विदाई दी गई। इस मौके पर रिजर्व इन्सपेक्टर, पीआरओ बस्ती व पुलिस लाइन में कार्यरत अन्य अधिकारी कर्मचारीगण के साथ शोक संतप्त परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे, जिन्हें ढांढस बंधाया गया।
विदित हो कि उक्त मुख्य आरक्षी वर्ष 1992 में आरक्षी पद पर भर्ती हुए थे, 18 महिने पहले इनका एक्सीडेंट हो गया था, जिसकी वजह से ये कोमा में चले गए थे, ठीक होने के उपरांत इनका दवा इलाज चल रहा था, अचानक तबीयत बिगड़ जाने के कारण दिनांक 30 मई को समय करीब 15:00 बजे इनका देहांत हो।