विचार परक हिंदी दैनिक
बस्ती , बस्ती मंडल के तीनों जिलों बस्ती, सिद्धार्थनगर तथा संतकबीर नगर में मंगलवार को आई तेज आंधी से आम की फसलों को भारी क्षति हुई है।
जागरूक किसान महेश मौर्य ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि अचानक आई तेज आंधी से बस्ती मंडल के बस्ती सिद्धार्थ नगर तथा संत कबीर नगर में आम की फसलों के साथ-साथ जामुन, अमरूद तथा अनार की फसल को भारी नुक्सान हुआ है।